Petrol-Diesel Bann in Delhi: दिल्ली के पेट्रोल पंप पर पीयूसी करवाने के लिए लगी लंबी कतार

दिल्ली इन दिनों जहरीली स्मॉग की मोटी चादर में लिपटी हुई है। हवा में घुला ज़हर लोगों की सांसों पर भारी पड़ रहा है और हालात ऐसे हैं कि खुले में सांस लेना तक मुश्किल हो गया है। इसी गंभीर स्थिति को देखते हुए दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण पर सख्ती और बढ़ा दी है। राजधानी में आज से केवल बीएस-6 मानक वाले वाहनों को ही प्रवेश की अनुमति दी गई है। साथ ही पेट्रोल पंपों पर बिना वैध प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र (पीयूसी) के ईंधन देने पर भी रोक लगाने का फैसला किया गया है। इस फैसले की खबर फैलते ही बुधवार सुबह से ही राजधानी के पेट्रोल पंपों पर पीयूसी जांच कराने वालों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं। लोग सुबह-सुबह अपनी गाड़ियां लेकर पेट्रोल पंपों पर पहुंचे ताकि नए नियमों के लागू होने से पहले पीयूसी बनवा सकें। हालांकि, यह राहत ज्यादा देर टिक नहीं सकी। कई पेट्रोल पंपों पर पीयूसी मशीनों के सर्वर डाउन हो गए, जिससे जांच प्रक्रिया बाधित हो गई। तकनीकी खामियों के कारण लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ा और कई वाहन चालक निराश होकर बिना पीयूसी जांच कराए लौट गए। हालात को काबू में रखने और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कई पेट्रोल पंपों पर अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात करना पड़ा। कनॉट प्लेस, बाबा खड़क सिंह मार्ग, जनपथ, बाराखंबा रोड, धौला कुआं समेत दिल्ली के कई प्रमुख पेट्रोल पंपों पर यही स्थिति देखने को मिली। लोग नियमों का पालन करना चाहते थे, लेकिन व्यवस्थागत कमियां उनके लिए बड़ी परेशानी बनकर सामने आईं। बुधवार को सरकार की ओर से सभी वाहनों को ईंधन भरवाने की छूट दी गई थी, लेकिन बृहस्पतिवार से बिना वैध पीयूसी वाले वाहनों पर सख्ती शुरू हो जाएगी। इस बीच दिल्ली ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग ने राजधानी के कई इलाकों में विशेष जांच अभियान चलाया और बिना वैध पीयूसी वाले वाहनों पर जुर्माना भी लगाया। पेट्रोल पंपों पर पहुंचे कई वाहन चालकों ने सरकार के इस कदम की सराहना की, लेकिन व्यवस्थाओं को लेकर नाराजगी भी जाहिर की। बाइक चालक दिव्यांश ने बताया कि वह सुबह 9 बजे से लाइन में खड़े हैं, लेकिन सर्वर बार-बार ठप हो जा रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले दस दिनों से वह कई पेट्रोल पंपों के चक्कर काट चुके हैं, लेकिन नए मॉडल की बाइक होने के कारण बीएस-6 का पीयूसी बनवाने में दिक्कत आ रही है। उनका कहना था कि अगर सरकार ने सख्त नियम बनाए हैं, तो उसके लिए मजबूत और सुचारू व्यवस्था भी होनी चाहिए। वहीं, एक अन्य चालक विवेक ने बताया कि वह घर से निकलते ही पेट्रोल पंप पहुंचे थे, लेकिन भीड़ के कारण पीयूसी कराने में काफी समय लग रहा है।

#IndiaNews #National #PetrolDieselBanDelhi #DelhiPollutionNewsToday #PucCertificateDelhi #PetrolPumpQueueDelhi #VehicleBanPollutionDelhi #DelhiAirPollutionUpdate #PucMandatoryDelhi #DelhiTrafficRulesPollution #FuelBanDelhiNews #PollutionUnderControlCertificate #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 18, 2025, 11:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Petrol-Diesel Bann in Delhi: दिल्ली के पेट्रोल पंप पर पीयूसी करवाने के लिए लगी लंबी कतार #IndiaNews #National #PetrolDieselBanDelhi #DelhiPollutionNewsToday #PucCertificateDelhi #PetrolPumpQueueDelhi #VehicleBanPollutionDelhi #DelhiAirPollutionUpdate #PucMandatoryDelhi #DelhiTrafficRulesPollution #FuelBanDelhiNews #PollutionUnderControlCertificate #VaranasiLiveNews