Shahjahanpur News: पालतू कुत्ते को चाकू घोंपकर मार डाला, पुलिस ने चार मीट विक्रेता को हिरासत में लिया

शाहजहांपुर के कलान के मोहल्ला उल्फतनगर निवासी भूपेंद्र शर्मा का पालतू कुत्ता शुक्रवार को दोपहर किसी तरह घर से छूटकर बाजार पहुंच गया। आरोप है कि बाजार में एक मीट विक्रेता ने कुत्ते के पेट में चाकू घोंप दिया। इससे उसका पेट फट गया और आंतें बाहर आ जाने से उसकी कुछ देर बाद मौत हो गई। इस मामले में भूपेंद्र की तहरीर के आधार पर पुलिस ने बाजार के चार मीट विक्रेताओं को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। मामले की भनक लगने पर हिंदू संगठन और बजरंग दल के कार्यकर्ता भी थाने पहुंच गए और पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। थाना प्रभारी शिव दीन वर्मा ने बताया है कि तहरीर के आधार पर जांच के लिए चार मीट विक्रेताओं को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है। साथ ही कुत्ते के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।

#CityStates #Shahjahanpur #PetDog #Police #Crime #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 10, 2026, 18:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shahjahanpur News: पालतू कुत्ते को चाकू घोंपकर मार डाला, पुलिस ने चार मीट विक्रेता को हिरासत में लिया #CityStates #Shahjahanpur #PetDog #Police #Crime #VaranasiLiveNews