Makeup Guide For Groom: दूल्हे के लिए मेकअप कितना जरूरी ? फायदे के साथ यहां जानें इसका सही तरीका

Makeup Guide For Groom: एक समय था, जब सिर्फ दुल्हनें अपनी शादी मे मेकअप कराती थीं। पर, बदलते समय में अब दूल्हे भी मेकअप करना पसंद करते थे। मेकअप करने से न सिर्फ आत्मविश्वास बढ़ता है, बल्कि साथ ही में इससे लुक भी एकदम से बदल जाता है।खासकर फोटोग्राफी और वीडियो शूट के समय मेकअप दूल्हे के लुक को निखारता है, चेहरे की कमियों को एकदम से कम करता है। तो अगर आपकी या आपके घर में भी किसी लड़के की शादी है, तो ये लेख आपके काम का होने वाला है। यहां हम बताएंगे आपको दूल्हे के मेकअप का सही तरीका और उसकी जरूरत के बारे में। ताकि आपको समझ आ जाए कि कैसे सही मेकअप और स्किन केयर के साथ दूल्हा अपनी शादी के दिन पूरी तरह से आकर्षक और आत्मविश्वासी नजर आता है।

#BeautyTips #National #MakeupGuideForGroom #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 14, 2025, 12:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Makeup Guide For Groom: दूल्हे के लिए मेकअप कितना जरूरी ? फायदे के साथ यहां जानें इसका सही तरीका #BeautyTips #National #MakeupGuideForGroom #VaranasiLiveNews