Kangra News: एसटीपी के विरोध में लामबंद हुए लोग, एसडीएम ने रुकवाया काम
कांगड़ा। शहर से सटी ग्राम पंचायत हलेड़कलां में निर्माणाधीन सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) के विरोध में गांव एकजुट हो गया है। मंगलवार को पंचायत प्रधान अरुण कुमार की अगुवाई में ग्रामीणों ने एसडीएम कांगड़ा को ज्ञापन सौंपकर प्लांट को आबादी और संवेदनशील क्षेत्र से कहीं और शिफ्ट करने की मांग की। ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए एसडीएम इशांत जसवाल ने निर्माण कार्य पर तत्काल रोक लगा दी है।पंचायत प्रधान अरुण कुमार ने प्रशासन के समक्ष तर्क रखा कि जल शक्ति विभाग जिस स्थान पर प्लांट का निर्माण करवा रहा है, वह प्राइमरी स्कूल से महज 30 मीटर की दूरी पर है। इसके अलावा वहां गांव की ऐतिहासिक बावड़ी और सरकारी ट्यूबवेल भी स्थित है, जिनका पानी ग्रामीण पीने के लिए इस्तेमाल करते हैं। एसटीपी के लगाने से यहां के जल स्रोत दूषित होंगे, जिससे महामारी फैल सकती है।ग्रामीण सोनू कुमार, वार्ड पंच कृष्ण कुमार, बबलू और सुरेश ने चिंता जताई कि प्लांट के कारण जल स्रोत दूषित हो सकते हैं। साथ ही, स्कूल नजदीक होने से बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है और महामारी फैलने का खतरा बना रहेगा। वहीं सुदर्शना, शशि, महिला मंडल प्रधान कृष्णा देवी, अनुराधा और शशि बाला ने कहा कि यदि उनकी मांग को अनसुना किया गया तो वे जल शक्ति विभाग के कार्यालय का घेराव करने से पीछे नहीं हटेंगी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम इशांत जसवाल ने बताया कि हलेड़कलां के लोगों ने निर्माणाधीन प्लांट पर आपत्ति जताई है। उन्होंने फौरी तौर पर प्लांट का काम रोकने के आदेश जारी कर दिए हैं। एसडीएम ने आश्वस्त किया है कि वे जल्द ही विभाग की टीम के साथ स्थल का निरीक्षण करेंगे और उचित निर्णय लेंगे।
#KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 16, 2025, 19:36 IST
Kangra News: एसटीपी के विरोध में लामबंद हुए लोग, एसडीएम ने रुकवाया काम #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #VaranasiLiveNews
