Firozabad News: इंतजार करते रहे लोग, मंगलवार को नहीं पहुंचा अग्निवीर का पार्थिव शरीर
- आज सुबह पहुंचेगा पैतृक गांव, अंतिम संस्कार के लिए परिजन मांग रहे जमीन- साढ़े तीन माह पूर्व जम्मू में सर्च ऑपरेशन के दौरान सड़क दुर्घटना में हुए थे घायलसंवाद न्यूज एजेंसी जसराना। जसराना तहसील के गांव नगला कुंड निवासी 22 वर्षीय अग्निवीर अतुल कुमार शाक्य का पार्थिव शरीर मंगलवार को उनके पैतृक गांव नहीं पहुंच सका। रिश्तेदार, परिजन, साथी एवं ग्रामीण दिनभर इंतजार करते रहे। परिजन ने बताया दिल्ली में कार्रवाई पूरी नहीं होने के कारण मंगलवार की बजाय बुधवार की सुबह पार्थिव शरीर गांव में पहुंचेगा। जहां उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। जम्मू में तैनाती के दौरान अग्निवीर अतुल कुमार शाक्य पुत्र तुकमान सिंह शाक्य साढ़े तीन माह पूर्व अपने साथियों के साथ एक सर्च ऑपरेशन के लिए आर्मी की जिप्सी से जा रहे थे, तभी एक कैंटर ने उनकी गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में अतुल गंभीर रूप से घायल हो गए थे। सोमवार की सुबह दिल्ली के आरआर अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। जानकारी मिली तो परिजन दिल्ली के रवाना हो गए। मंगलवार को पार्थिव शरीर गांव में आने की जानकारी होेने पर जाबांज अग्निवीर के अंतिम दर्शन के लिए रिश्तेदार, परिजन, साथी एवं ग्रामीण दिनभर इंतजार करते रहे। परिजनों ने प्रशासन से अंतिम संस्कार के लिए अलग से जमीन की मांग की है।
#PeopleKeptWaiting #Agniveer'sBodyDidNotArriveOnTuesday. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 30, 2025, 19:18 IST
Firozabad News: इंतजार करते रहे लोग, मंगलवार को नहीं पहुंचा अग्निवीर का पार्थिव शरीर #PeopleKeptWaiting #Agniveer'sBodyDidNotArriveOnTuesday. #VaranasiLiveNews
