Horror Tales: दिल्ली के जगतपुर गांव में तेंदुए की दहशत, डर में रात गुजर रहे लोग; वन विभाग ने लगाया पिंजरा

राजधानी के जगतपुर गांव में एक बार फिर तेंदुए की तरफ से एक गाय के बच्चे को मारने की घटना सामने आई है। सोमवार दोपहर को गांव वालों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी। यह गांव यमुना बायो डायवर्सिटी पार्क के निकट है।गांव में एक बार फिर वन विभाग ने चेतावनी जारी करने के साथ पिंजरा लगा दिया है। गांव में पहले भी तेंदुआ होने की आंशका जाहिर की जा चुकी है। ऐसे में इलाके के लोग तेंदुएं की दहशत में रात गुजर रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब गांव के लोग अपने पशु लेकर खेत में गए तो उन्होंने वहां एक लहूलुहान गाय की मृत बछिया देखी। खेत में तेंदुए के पांव के निशान व गोवंश को घसीटे जाने के निशान पाए गए। मंगलवार को वन विभाग की टीम भी मौके पर गई और पद चिह्न आदि के जांच के लिए चित्र लिए हैं। वन विभाग ने इससे पहले भी यहां तेंदुआ होने की आंशका को लेकर मॉनिटरिंग की थी। पहले भी यहां तेंदुए के पदचिह्न दिखाई दिए थे उसके बाद यहां पिंजरा लगाया था लेकिन कभी तेंदुआ पकड़ में नहीं आया।

#CityStates #DelhiNcr #Delhi #FearOfLeopard #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 29, 2025, 06:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Horror Tales: दिल्ली के जगतपुर गांव में तेंदुए की दहशत, डर में रात गुजर रहे लोग; वन विभाग ने लगाया पिंजरा #CityStates #DelhiNcr #Delhi #FearOfLeopard #VaranasiLiveNews