Bihar News: कड़ाके की ठंड पर विराट शिवलिंग को देखने उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, हाईवे पर हर हर महादेव की गूंज

बिहार में इन दिनों पछुआ हवाओं के कारण कड़ाके की ठंड और कनकनी बढ़ गई है, लेकिन महादेव के भक्तों के उत्साह के आगे मौसम बेअसर नजर आ रहा है। गोपालगंज जिले में नेशनल हाईवे के समीप 96 चक्का ट्रक पर लदे विश्व का सबसे विराट शिवलिंग इन दिनों कौतूहल और आस्था का केंद्र बना हुआ है। भीषण ठंड और घने कोहरे के बावजूद हजारों की संख्या में श्रद्धालु महादेव के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।जैसे-जैसे लोगों को इस विशालकाय शिवलिंग की जानकारी मिल रही है, नेशनल हाईवे पर भक्तों की कतारें लंबी होती जा रही हैं। आलम यह है कि पूरा इलाका 'हर-हर महादेव' और 'जय भोलेनाथ' के जयकारों से गूंज उठा है। हाईवे पर लगी भक्तों की भीड़ हाईवे से गुजरने वाले राहगीर भी रुक कर भगवान शिव के इस भव्य स्वरूप का नमन कर रहे हैं। आज शीत दिवस जैसी स्थिति है। इसके बावजूद क्या बच्चे और क्या बुजुर्गसभी इस विराट शिवलिंग की एक झलक पाने को बेताब दिखे। स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने पहले कभी इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को ठंड के मौसम में इस तरह उमड़ते नहीं देखा। विराट शिवलिंग को देखकर अलग ही अनुभूति हो रही है। श्रद्धालु ने कहा- गर्व महसूस हो रहा है हाईवे पर दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुसत्यम गोस्वामी का कहना है कि इतने भव्य शिवलिंग के सामने खड़े होना अपने आप में एक आध्यात्मिक और विस्मयकारी अनुभव है। इसकी विशालता और दिव्यता को शब्दों में बयां कर पाना कठिन है। वहीं संतोष पाठक ने इसे कला और भक्ति का अद्भुत संगम बताते हुए कहा कि इतने भव्य स्वरूप को देखकर हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत पर गर्व महसूस हो रहाहै। शिवलिंग की शिल्पकारीअविश्वसनीय मनोज राय ने शिवलिंग की शिल्पकारी को अविश्वसनीय बताया। उनका कहना है कि इतने बड़े पत्थर को तराशकर इस तरह का स्वरूप देना किसी चमत्कार से कम नहीं है। आज के आधुनिक दौर में भी ऐसी कारीगरी लोगों को आश्चर्यचकित कर देती है और यह स्थल श्रद्धा के साथ-साथ कला का भी अनुपम उदाहरण बन गया है।

#CityStates #Bihar #Saran #GopalganjBiharNews #BiharNews #GopalganjShivling #ViratRamayanaTemple #RamayanaTemple #Shivling #BiharWeather #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2026, 13:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar News: कड़ाके की ठंड पर विराट शिवलिंग को देखने उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, हाईवे पर हर हर महादेव की गूंज #CityStates #Bihar #Saran #GopalganjBiharNews #BiharNews #GopalganjShivling #ViratRamayanaTemple #RamayanaTemple #Shivling #BiharWeather #VaranasiLiveNews