Gurugram News: नगर निगम क्षेत्र में सीवर लाइन डालने की गति से लोग परेशान

गुरुग्राम। चार-आठ मरले में मंदिर वाली गली में रहने वाले लोग सीवर की समस्या से परेशान हैं। सीवर ओवरफ्लो की समस्या झेलने के साल भर बाद तो काम शुरू हुआ लेकिन अब जिस गति से वह हो रहा है उससे परेशान हैं। चारों ओर से निर्माण कार्य होने के बाद दो गलियों को खुदाई के बाद छोड़ रखा है। जानकार बताते हैं कि नगर निगम ने आनन-फानन में जिस ठेकेदार को काम आवंटित किया उसके पास सीवर लाइन डालने का कोई जानकारी ही नहीं थी। स्थानीय पार्षद व गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा की ओर से इस काम का शिलान्यास किया गया था। काम दो माह में पूरा होना था मगर अब तक नहीं पूरा हुआ है। एडवोकेट संदीप कहते हैं कि उनकी गली में काम शुरू होने वाला है। जल्द ही काम पूरा करने का भरोसा दिया गया है, जिस जगह सीवर लाइन डाली जा रही है। वहां की सड़क कब बनेगी यह प्रश्न है। गली के रहने वाले कुलदीप का कहना है कि सड़क का निर्माण नगर निगम नहीं कराएगी। उसके लिए भवन व सड़क निर्माण विभाग के अधिकारी के पास जाना होगा। स्थानीय लोगों की पार्षद से मांग है कि सीवर लाइन का काम पूरा होने के बाद उनकी सड़क की भी मरम्मत कराई जाए। संवाद

#PeopleAreUpsetWithThePaceOfLayingSewerLinesInTheMunicipalCorporationArea. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 30, 2025, 19:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gurugram News: नगर निगम क्षेत्र में सीवर लाइन डालने की गति से लोग परेशान #PeopleAreUpsetWithThePaceOfLayingSewerLinesInTheMunicipalCorporationArea. #VaranasiLiveNews