Kangra News: रक्कड़ बाजार में जाम से लोग परेशान
रक्कड़ (कांगड़ा)। स्थानीय मुख्य बाजार में लगातार लग रहा जाम लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। बाजार में खरीदारी के लिए आने वाले लोगों को सबसे अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मुख्य बाजार से होकर गुजरने वाले दोपहिया और चौपहिया वाहनों के साथ-साथ बड़े वाहनों को भी आवाजाही में भारी परेशानी हो रही है।रक्कड़ बाजार से गुजरने वाला मुख्य मार्ग रोजाना हजारों वाहनों का दबाव झेलता है। लंबी दूरी की परिवहन सेवाएं भी इसी मार्ग से होकर गुजरती हैं, लेकिन कुछ वाहन चालक अपने वाहन बाजार के बीचों-बीच खड़े कर देते हैं। इससे जाम जैसी स्थिति बनने से राहगीरों को परेशानी होती है। साथ ही दुर्घटना का खतरा भी बना रहता है।बाजार से स्थानीय थाना रक्कड़ की दूरी महज कुछ कदमों की है, लेकिन इसके बावजूद मौके पर पुलिस कर्मियों की नियमित मौजूदगी नहीं रहती। इससे गलत तरीके से पार्क किए गए वाहनों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। लोगों का कहना है कि यदि समय-समय पर पुलिस निगरानी रखे तो जाम की समस्या काफी हद तक कम हो सकती है। उधर, थाना प्रभारी किशोर चंद ने कहा कि जो भी वाहन गलत पार्किंग में पाया जाएगा, उसके खिलाफ यातायात नियमों के तहत उचित कार्रवाई की जाएगी।
#KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 03, 2026, 18:31 IST
Kangra News: रक्कड़ बाजार में जाम से लोग परेशान #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #VaranasiLiveNews
