Chandauli News: निर्माणाधीन नाले में लोग फेंक रहे हैं कूड़ा
इन दिनों पड़ाव से गोधना मोड़ तक सिक्स और फोरलेन का निर्माण किया जा रहा है। सिक्स लेन के दोनों किनारों पर तीन और फोरलेन के किनारे ढाई मीटर चौड़ा नाला भी बनाया जा रहा है। निर्माणाधीन नालों को बीच-बीच में छोड़ दिया गया है जिसमें आसपास के लोग कूड़ा फेंक दे रहे हैं। कई स्थान पर तो नाले में बोरा, प्लास्टिक व अन्य भारी वस्तुएं भी फेंक दी गई हैं। इससे नाले में पानी का बहाव अवरुद्ध हो गया है। वहीं इन स्थानों से उठ रही दुर्गंध के कारण आसपास खड़ा होना भी दुश्वार हो गया है। लोगों ने नाले का निर्माण शीघ्र पूरा कराने की मांग की है। इस संबंध में पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड के एक्सईएन राजेश कुमार ने बताया कि कार्यदायी संस्था को शीघ्र नाले का निर्माण पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। नाला बन जाने से समस्या का समाधान हो जाएगा।
#PeopleAreThrowingGarbageInTheDrainUnderConstruction. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 15, 2025, 01:18 IST
Chandauli News: निर्माणाधीन नाले में लोग फेंक रहे हैं कूड़ा #PeopleAreThrowingGarbageInTheDrainUnderConstruction. #VaranasiLiveNews
