Meerut News: सड़क से खेत तक मवेशियों के घूमने से लोग हो रहे हादसों का शिकार

संवाद न्यूज एजेंसीबहसूमा। लावारिश गोवंश को पकड़कर आश्रय स्थलों तक पहुंचाने के आदेश क्षेत्र में नहीं दिख रहे हैं। कस्बे से लेकर गांव तक लावारिश पशु घूम रहे हैं। सड़क से लेकर खेतों तक चहलकदमी बढ़ने से हर कोई परेशान है। वहीं लोग हादसे का शिकार भी हो रहे हैं।कस्बे व देहात में लावारिश गोवंश मुसीबत बने हुए हैं। किसान सतवीर भाटी, योगेंद्र विधूड़ी, श्याम पाल चपराना, वीरेंद्र नगर ने बताया कि इन दिनों लावारिश गोवंशों ने परेशान कर रखा है। दिन में सड़क पर चहलकदमी रहती है। रात होते ही खेतों में डेरा डाल देते हैं। किसान रात में इनकी रखवाली के लिए खेतों में ठंड में ठिठुर रहे हैं। दिन में भी यह लावारिश गोवंश गेहूं, बरसीम के खेतों को चट कर रहे हैं। सबसे अधिक परेशानी कस्बे व गांव के पास के खेतों को उजाड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं।किसानों का कहना है कि इन दिनों कोहरा पड़ रहा है। सड़कों पर इन आवारा गोवंश की चहलकदमी से दोपहिया व चारपहिया वाहन सवार हादसे का शिकार भी हो रहे हैं। इन हादसों में मवेशियों की भी जान जा रही है। ऐसे हादसों में घायल लोग जान भी गवां रहे हैं। किसानों का कहना है कि राष्ट्रीय राजमार्ग 34 पर कई जगह लावारिश गोवंश के झुंड हाईवे के बीचोबीच बैठे रहते हैं। लोगों ने कोहरे में हादसे रोकने व फसल बचाने के लिए इन्हें संरक्षित करने की मांग की है। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी हरि नारायण का कहना है कि लावारिश गोवंश को पकड़ने के लिए जल्द ही अभियान चलाया जाएगा। कस्बे की कान्हा गोशाला में लावारिश गोवंशों को संरक्षित किया जाएगा।

#PeopleAreBecomingVictimsOfAccidentsDueToCattleMovingFromTheRoadToTheFields. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 30, 2025, 19:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: सड़क से खेत तक मवेशियों के घूमने से लोग हो रहे हादसों का शिकार #PeopleAreBecomingVictimsOfAccidentsDueToCattleMovingFromTheRoadToTheFields. #VaranasiLiveNews