Uttarkashi News: कचरा डंपिंग जोन हटाने की मांग पर अड़े लोग
तांबाखाणी सुरंग के बाहर लगा है कचरे का ढेर, 23 दिने से धरने पर बैठे हैं स्थानीय उत्तरकाशी। तांबाखाणी सुरंग के बाहर से कचरा डंपिंग जोन हटाने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों का धरना 23वें दिन भी जारी रहा। उन्होंने मांग पूरी नहीं होने तक आंदोलन को जारी रखने का निर्णय लिया। कहा कि यदि नगर पालिका जल्द ही तांबाखाणी सुरंग के बाहर से कचरा डंपिंग नहीं हटाया जाता है तो वह उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।शनिवार को धरना स्थल पर सामाजिक कार्यकर्ता गोपीनाथ रावत के नेतृत्व में आंदोलनकारियों ने पालिका प्रशासन के खिलाफ उग्र नारेबाजी कर रोष जताया। आंदोलनकारी गोपीनाथ ने कहा की धरना आंदोलन होने के बावजूद पालिका कूड़ा हटाने में तेजी नहीं दिखा रही है। साथ ही शहर की स्वच्छता के लिए न कोई ठोस प्लान बना रही है। उन्होंने कहा कि तांबाखाणी सुरंग के बाहर से कचरा हटाने पर ही धरना आंदोलन समाप्त किया जाएगा। इसके साथ ही अब माघ मेले में हजारों की संख्या में श्रद्धालु मां गंगा में स्नान करने पहुंचते हैं लेकिन तांबाखाणी का सुरंग गंगा में गिरने पर श्रद्धालुओं की आस्था पर भी ठेस पहुंच रही है। इस मौके पर दिनेश सेमवाल, संतोष सेमवाल, डॉ नागेंद्र जगूड़ी, कमल सिंह रावत, अनवीर पंवार, आशीष सौंदाल आदि मौजूद रहे।
#PeopleAreAdamantInTheirDemandToRemoveTheGarbageDumpingZone. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2026, 18:56 IST
Uttarkashi News: कचरा डंपिंग जोन हटाने की मांग पर अड़े लोग #PeopleAreAdamantInTheirDemandToRemoveTheGarbageDumpingZone. #VaranasiLiveNews
