Pauri News: पेंशनर्स संगठन ने दी आर्थिक मदद
श्रीनगर। अवकास प्राप्त कर्मचारी विकास संगठन श्रीनगर के सदस्यों ने संगठन के पूर्व सदस्य सदानंद पुरी को 10 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी। संगठन के अध्यक्ष सुरेश चंद्र ने बताया कि पुरी संगठन के पुराने सक्रिय सदस्य रहे हैं, विगत कुछ समय से वह शारीरिक रूप से पीड़ित हैं और चलने फिरने में असमर्थ हैं। उनकी आर्थिक स्थिति को देखते हुए संगठन के सदस्यों ने सामूहिक रूप से निर्णय लेकर निर्धन निधि कोष से उनके स्वास्थ्य के उपचार के लिए आर्थिक सहायता दी। मौके पर संगठन के उपाध्यक्ष राजाराम पुरी, सचिव दीनबंधु चौहान, सहसचिव हरि प्रसाद उनियाल, विमल प्रसाद बहुगुणा, रमेश चंद्र आदि मौजूद रहे।---बजट का सदुपयोग करने के निर्देश दिएकीर्तिनगर। विकासखंड मुख्यालय में ब्लॉक प्रमुख अचला खंडेलवाल की अध्यक्षता में राज्य वित्त योजना के तहत बैठक आयोजित की गई। ब्लॉक प्रमुख ने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को राज्य वित्त के तहत आवंटित बजट का सदुपयोग करने और जनहित की योजनाओं को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। बैठक में विकासखंड के विभिन्न क्षेत्रों से आए प्रस्तावों पर भी विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। इस अवसर पर सहायक खंड विकास अधिकारी दिलमणि जोशी ने विभागीय योजनाओं की जानकारी पटल पर रखी। बैठक में ज्येष्ठ उप प्रमुख जगतनारायण रतूड़ी, कनिष्ठ उप प्रमुख प्रियंका जयाड़ा, मनोज कुमार जोशी, सुमन नौटियाल, विजयमोहन, अनिता देवी, चन्द्रमोहन सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।
#Pensioners'OrganizationProvidedFinancialAssistance #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 23, 2025, 17:12 IST
Pauri News: पेंशनर्स संगठन ने दी आर्थिक मदद #Pensioners'OrganizationProvidedFinancialAssistance #VaranasiLiveNews
