Hamirpur (Himachal) News: पेंशनरों ने मांगा लंबित बकाया
हमीरपुर। सरकार पेंशनरों के वर्ष जनवरी 2016 से लंबित ग्रैच्युटी, लीव-इनकैशमैंट और कम्युटेशन के संशोधित बकाया का तत्काल भुगतान करे। इसके साथ ही महंगाई भत्ते की किस्तें जारी करने सहित चिकित्सा बिल के लिए पर्याप्त बजट जारी किया जाए। यह मांग हिम-आंचल पेंशनर्ज संघ की जिला इकाई हमीरपुर ने सोमवार को हुई बैठक में उठाई है।पेंशनर भवन हमीरपुर में आयोजित बैठक की अध्यक्षता जिला प्रधान केसी गौतम ने की, जबकि संचालन महासचिव शंभु राम जसवाल ने किया। बैठक में संघ ने पेंशनरों से संबंधित दो अत्यंत महत्वपूर्ण मुद्दों पर मंथन किया। केसी गौतम ने कहा कि जिन पेंशनरों ने अभी तक अपना जीवित प्रमाण पत्र कोषागार में जमा नहीं करवाया है, उनकी पेंशन रोक दी गई है। उन्होंने कहा कि पेंशनर तुरंत अपने जीवन प्रमाण पत्र कोषागार में जमा करवाएं, ताकि पेंशन निर्बाध मिलती रहे। इसके अलावा बैठक में जनवरी 2016 से संशोधित ग्रैच्युटी, लीव-एनकैशमैंट और कम्युटेशन के बकाए का शीघ्र निपटान व महंगाई भत्ता की लंबित किस्तों को अविलंब जारी करने की मांग भी उठाई गई। बैठक में रंजीत सिंह ठाकुर, जगदीश शर्मा, नरेंद्र बन्याल सहित कई अन्य पेंशनरों ने भाग लिया।सदस्या अभियान में लाएं तेजी : योग राजबैठक में संघ के मुख्य संरक्षक योग राज शर्मा ने कहा कि जिला बिलासपुर में संघ की गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए घुमारवीं में पेंशनर दिवस समारोह आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने सदस्यता अभियान में तेजी लाने का आग्रह किया। हमीरपुर खंड प्रधान देव राज पटियाल ने कहा कि खंड इकाई द्वारा 15 दिसंबर को हमीरपुर खंड के 80 वर्ष आयु वर्ग के सदस्यों को सम्मानित करने के लिए एक विशेष कार्यक्रम शिव मंदिर परिसर हमीरपुर में आयोजित किया जाएगा।
#HamirpurNews #TodayHamirpurNews #HamairpurHindiNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 08, 2025, 17:19 IST
Hamirpur (Himachal) News: पेंशनरों ने मांगा लंबित बकाया #HamirpurNews #TodayHamirpurNews #HamairpurHindiNews #VaranasiLiveNews
