Makar Sankranti 2026: बनारस में रविदास घाट पर उड़ाई पीडीए पतंग, कार्यकर्ताओं ने कहा- 2027 में बदलेगी सत्ता
वाराणसी में मकर संक्रांति के पर्व पर बुधवार सपा नेताओं ने पीडीए लिखी पतंग उड़ाई। रविदास घाट पर पीडीए पतंग को लेकर लोग चर्चा करते रहे। इस बीच समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता प्रदीप यादव ने बताया कि पीडीए को लेकर जो सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की सोच है उसे विस्तारित करने के लिए हम सभी कार्यकर्ताओं ने इस विशेष पतंग को तैयार करवाया। बताया कि इस पतंग को सबसे पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को लखनऊ कार्यालय पर दिया गया। जिसकी सराहना उन्होंने करते हुए अपने सोशल मीडिया के जरिए पीडीए पतंग के संदेश को पूरे प्रदेश में पहुंचाया। बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सभी कार्यकर्ताओं ने बनारस में पीडीए पतंग को वितरित किया और मकर संक्रांति पर इसे आकाश में उड़ाकर 2027 विधानसभा से पहले भाजपा की नींद को उड़ाने का काम किया। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी पीडीए के इस पतंग की तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए मकर संक्रांति के पर्व की बधाई दी। इस खास पतंग में लिखा है कि 'बदलने को सरकार पीडीए है तैयार'।
#CityStates #Varanasi #UttarPradesh #MakarSankranti2026 #PdaKite #VaranasiNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 14, 2026, 15:15 IST
Makar Sankranti 2026: बनारस में रविदास घाट पर उड़ाई पीडीए पतंग, कार्यकर्ताओं ने कहा- 2027 में बदलेगी सत्ता #CityStates #Varanasi #UttarPradesh #MakarSankranti2026 #PdaKite #VaranasiNews #VaranasiLiveNews
