Ayodhya News: 1500 मीटर दौड़ में पायल और सुष्मिता यादव ने मारी बाजी
अयोध्या। डॉ. भीमराव आंबेडकर क्रीड़ा संकुल, डाभासेमर में बुधवार को सांसद खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर 1500 मीटर दौड़ को हरी झंडी दिखाकर किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने किया।प्रतियोगिता के तहत कबड्डी, कुश्ती, वॉलीबॉल और एथलेटिक्स के मुकाबले आयोजित किए जा रहे हैं। पूर्व सांसद ने कहा कि इस तरह की खेल प्रतियोगिताएं युवाओं में अनुशासन, टीम भावना और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देती हैं। सांसद खेल प्रतियोगिता ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का बेहतर मंच प्रदान कर रही है। समापन समारोह में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित करेंगे। उद्घाटन अवसर पर महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित सहित अन्य मौजूद रहे। 200 मीटर दौड़ में विकास अव्वल प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़ सब जूनियर बालक वर्ग में आदर्श अव्वल रहे। वहीं 100 मीटर दौड़ जूनियर बालक वर्ग में सनी गिरी ने बाजी मारी। 100 मीटर दौड़ सीनियर बालक वर्ग में विकास विजयी रहे। 200 मीटर दौड़ सब जूनियर बालक वर्ग में आदर्श अव्वल रहे। वहीं 200 मीटर दौड़ जूनियर बालक वर्ग में सनी गिरी ने बाजी मारी। 200 मीटर दौड़ सीनियर बालक वर्ग में विकास सिंह विजयी रहे। 100 मीटर दौड़ सब जूनियर बालिका वर्ग में रंजना देवी विजयी रही। लंबी कूद में चांदनी सरोज लगाई छलांग100 मीटर दौड़ जूनियर बालिका वर्ग में कोमल यादव ने बाजी मारी। 100 मीटर दौड़ सीनियर बालिका वर्ग में खुशी कुमारी विजयी रहीं। 200 मीटर दौड़ सब जूनियर बालिका वर्ग में गीता यादव विजयी हुईं। 200 मीटर दौड़ जूनियर बालिका वर्ग में कोमल यादव विजयी हुईं। 200 मीटर दौड़ सीनियर बालिका वर्ग में खुशी कुमारी विजयी रहीं। 1500 मीटर दौड़ जूनियर बालिका में पायल विजयी रहीं। 1500 मीटर दौड़ सीनियर बालिका में सुष्मिता यादव विजयी रहीं। 600 मीटर दौड़ सब जूनियर बालिका में आयुषी यादव ने बाजी मारी। लंबी कूद सीनियर बालिका में चांदनी सरोज विजयी रहीं। लंबी कूद जूनियर बालिका में अंशिका अव्वल रहीं। लंबी कूद सब जूनियर बालिका में नंदनी विजयी रहीं।अजय ने सबसे दूर फेंका गोला1500 मीटर दौड़ जूनियर बालक में आयुष यादव विजयी रहे। 1500 मीटर दौड़ सीनियर बालक वर्ग में राकेश यादव विजयी हुए। लंबी कूद सीनियर बालक वर्ग में सचिन अव्वल रहे। लंबी कूद जूनियर बालक वर्ग में सूरज सिंह विजयी रहे। लंबी कूद सब जूनियर बालक वर्ग में अंशुमान सिंह विजयी हुए। 600 मीटर दौड़ सब जूनियर बालक वर्ग में आदर्श सिंह विजयी हुए। 400 मीटर दौड़ सब जूनियर बालक वर्ग में अनंत श्रीधर विजयी हुए। 400 मीटर दौड़ जूनियर बालक में श्रेयांश पाल ने बाजी मारी। 400 मीटर दौड़ सीनियर बालक में निशांत सिंह विजयी हुए। गोला फेंक सब जूनियर बालक में अजय विश्वकर्मा विजयी हुए। गोला फेंक जूनियर बालक वर्ग में सूरज सिंह ने बाजी मारी। गोला फेंक सीनियर बालक वर्ग में सागर विजयी रहे। 35-डाभासेमरस्टेडियममेंआयोजितसांसदखेलप्रतियोगितामेंलंबीकूदमेंप्रतिभागकरतेखिलाड़ी।- 35-डाभासेमरस्टेडियममेंआयोजितसांसदखेलप्रतियोगितामेंलंबीकूदमेंप्रतिभागकरतेखिलाड़ी।-
#PayalAndSushmitaYadavWonThe1500MeterRace #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 24, 2025, 20:48 IST
Ayodhya News: 1500 मीटर दौड़ में पायल और सुष्मिता यादव ने मारी बाजी #PayalAndSushmitaYadavWonThe1500MeterRace #VaranasiLiveNews
