Chamba News: सुल्तानपुर वार्ड में पेवर डालने का काम शुरू, मिलेगी सुविधा

चंबा। सुल्तानपुर वार्ड में लंबे समय से जर्जर पड़े रास्ते पर पेवर डालने का काम शुरू हो गया है। वार्डवासियों के लिए यह राहत भरी खबर है। नगर परिषद की ओर से वार्ड में पेवर बिछाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। इस कार्य के पूरा होने से जहां लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी, वहीं बच्चों को खेलने के लिए चिल्ड्रन पार्क की भी सुविधा उपलब्ध होगी। चिल्ड्रन पार्क का कार्य भी युद्धस्तर पर चला है। नगर परिषद द्वारा वार्ड में पेवर निर्माण कार्य और चिल्ड्रन पार्क के विकास के लिए पांच–पांच लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। इससे वार्ड के लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी। वार्ड पार्षद सीमा कुमारी ने बताया कि वह लंबे समय से नगर परिषद में इस समस्या को लेकर प्रस्ताव रख रही थीं। बार-बार किए गए प्रयासों के बाद आखिरकार नगर परिषद ने इस पर मंजूरी दी। उन्होंने कहा कि कई वर्षों से पेवर उखड़े हुए थे, जिससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी होती थी, खासकर बरसात के मौसम में स्थिति और खराब हो जाती थी।

#ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 13, 2025, 22:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chamba News: सुल्तानपुर वार्ड में पेवर डालने का काम शुरू, मिलेगी सुविधा #ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews