पौष पूर्णिमा: सर्द हवा व बूदाबांदी के बीच आस्था की लगाई डुबकी, देवालयों में नवाए शीश; सुरक्षा के रहे इंतजाम
Magh Mela 2026: पौष पूर्णिमा पर गंगा में स्नान के लिए पूर्वांचल भर से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। सभी घाटों पर श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। ठंड के बावजूद खासकर महिलाएं काफी संख्या में पहुंचीं। उन्होंने स्नान कर दान-पुण्य किया, घाट के किनारे के मंदिरों में दर्शन पूजन किया और सुख-समृद्धि की कामना की। वहीं, प्रयागराज से स्नान कर काशी पहुंचे श्रद्धालुओं ने भी आस्था के साथ गंगा में स्नान किया। पौष मास की पूर्णिमा के इस स्नान दान के साथ ही माघ मास की शुरुआत हो गई। पूर्णिमा स्नान के लिए शुक्रवार की रात से ही पूर्वांचल भर के श्रद्धालु घाटों की ओर आने लगे। रेलवे और बस स्टेशनों पर लोग ठहरने के बाद भोर में स्नान के लिए घाटों पर पहुंचे। हल्की बूंदाबांदी के बीच दशाश्वमेध घाट, अस्सीघाट, राजघाट और पंचगंगा घाट सहित प्रमुख घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। सर्द हवा और हल्की बारिश के बीच भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। श्रद्धालुओं ने कांपते हुए गंगा में डुबकी लगाई और तीर्थ पुरोहितों से संकल्प कर दान-दक्षिणा दी। श्रद्धालुओं ने शीतला मंदिर, राजेश्वर महादेव, गुरु बृहस्पति मंदिर सहित अन्य मंदिरों में भी दर्शन पूजन किया। पुरोहित राजू तिवारी ने बताया कि पौष पूर्णिमा से लेकर माघी पूर्णिमा तक स्नान और ध्यान पुण्यदायी माना जाता है। ऐसा करने से श्रद्धालुओं के जीवन में सुख-समृद्धि आती है।
#CityStates #Varanasi #PaushPurnima #MaghMela2026 #VaranasiNews #LatestNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 03, 2026, 22:23 IST
पौष पूर्णिमा: सर्द हवा व बूदाबांदी के बीच आस्था की लगाई डुबकी, देवालयों में नवाए शीश; सुरक्षा के रहे इंतजाम #CityStates #Varanasi #PaushPurnima #MaghMela2026 #VaranasiNews #LatestNews #VaranasiLiveNews
