पंजाब कृषि को नई दिशा देने में पीएयू की भूमिका अहम: अर्शदीप थिंड
लुधियाना। पंजाब सरकार के कृषि सचिव अर्शदीप सिंह थिंड ने पंजाब कृषि विश्वविद्यालय (पीएयू) का दौरा किया और विश्वविद्यालय में चल रहे शोध, अकादमिक तथा प्रसार गतिविधियों का गहन अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने उच्च अधिकारियों, वैज्ञानिकों, प्रगतिशील किसानों और कृषि उद्यमियों के साथ विस्तृत संवाद किया।थिंड ने विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित विशेष प्रदर्शनी का निरीक्षण किया और गेहूं, मक्का, धान, कपास, गन्ना, तिलहन, बागवानी फसलों और पौध संरक्षण तकनीकों पर चर्चा की। उन्होंने जैविक खेती, कृषि यंत्रीकरण, कौशल विकास कार्यक्रमों और संसाधन संरक्षण तकनीकों में पीएयू के योगदान को सराहा। उन्होंने कहा कि पीएयू ने पंजाब की कृषि को मजबूत आधार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। यह दौरा विश्वविद्यालय में चल रहे शोध और प्रसार कार्यों का तकनीकी मूल्यांकन करने के उद्देश्य से था ताकि किसानों की समस्याओं का समाधान किया जा सके। थिंड ने पर्यावरण अनुकूल खेती, कृषि प्रसंस्करण और फसल अवशेष प्रबंधन जैसे क्षेत्रों में चल रही परियोजनाओं की सराहना की और इस दिशा में पीएयू द्वारा स्थापित कृषि प्रसंस्करण परिसरों की अहमियत पर बल दिया। पीएयू के कुलपति डॉ. सतबीर सिंह गोसल ने विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय उपलब्धियों की जानकारी दी। संवाद
#PAU'sRoleIsCrucialInGivingANewDirectionToPunjabAgriculture:ArshdeepThind #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 19, 2025, 20:23 IST
पंजाब कृषि को नई दिशा देने में पीएयू की भूमिका अहम: अर्शदीप थिंड #PAU'sRoleIsCrucialInGivingANewDirectionToPunjabAgriculture:ArshdeepThind #VaranasiLiveNews
