Dehradun News: रिजॉर्ट में संदिग्ध अवस्था में मृत मिला पौड़ी-गढ़वाल का किशोर

- दो दोस्तों के साथ आया था पार्टी करने- शरीर पर न चोट के निशान, न जहर के सेवन की पुष्टिसंवाद न्यूज एजेंसीविकासनगर। सहसपुर कोतवाली क्षेत्र के होरावाला स्थित आमोदम रिजॉर्ट्स में दोस्तों के साथ पार्टी करने आए पौड़ी-गढ़वाल के सतपुली बाजार, कुंड गांव निवासी मयंक ठाकुर (17) का रविवार को टेंट के शौचालय में संदिग्ध अवस्था में शव मिला। मृतक के शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं मिले हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में विषाक्त के सेवन की बात भी सामने नहीं आई है। मृतक के विसरा सुरक्षित रख लिया गया है। मयंक की मां सेलाकुई में सुरक्षाकर्मी का कार्य करती हैं। कोतवाली प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि हेल्पलाइन नंबर पर एक किशोर के रिजॉर्ट में मृत मिलने की सूचना मिली थी। पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। किशोर टेंट के शौचालय में मृत अवस्था में पड़ा था। उसके साथी सेलाकुई के निगम रोड निवासी सतविंदर सिंह और बहादरपुर निवासी अभय पंवार ने बताया कि शनिवार को वे तीनों पार्टी के लिए रिजॉर्ट में आए थे। अगले दिन उन्होंने मयंक को शौचालय में जमीन पर गिरा हुआ देखा। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मौत का कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है। मृतक के विसरा को सुरक्षित रख लिया गया है। मृतक के पिता का देहांत हो गया था, उसकी माता सुरक्षाकर्मी का कार्य करती हैं। उसके साथी सतविंदर के पिता लोडर चालक और अभय के पिता फैक्टरीकर्मी हैं। घटना से पहले तीनों के काफी मात्रा में शराब पीने की बात भी सामने आई है। मृतक के परिजनों की ओर से शिकायत मिलने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

#VikasnagarNews #VikasnagarLocal #VikasnagarHindiNews #DehradunNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2026, 19:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Dehradun News: रिजॉर्ट में संदिग्ध अवस्था में मृत मिला पौड़ी-गढ़वाल का किशोर #VikasnagarNews #VikasnagarLocal #VikasnagarHindiNews #DehradunNews #VaranasiLiveNews