Himachal: हिमाचल में पहली बार पटवारियों की राज्य कॉडर पर होगी भर्ती, जानें आवेदन की अंतिम तिथि
हिमाचल प्रदेश में पहली बार पटवारियों की स्टेट कॉडर पर भर्ती होने जा रही है। अभी तक पटवारियों का जिला कॉडर होता था। राजस्व विभाग ने नियमों में संशोधन कर अब इसे स्टेट कॉडर बनाया है। पटवारी परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों की हिमाचल में कहीं भी सेवाएं ली जाएंगी। यह परीक्षा हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग की ओर से ली जाएगी। राजस्व विभाग में कुल 530 रिक्तियों को भरा जा रहा है। 16 जनवरी, 2026 तक उम्मीदवारों राज्य चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
#CityStates #Shimla #HpPatwariRecruitment #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 16, 2025, 17:46 IST
Himachal: हिमाचल में पहली बार पटवारियों की राज्य कॉडर पर होगी भर्ती, जानें आवेदन की अंतिम तिथि #CityStates #Shimla #HpPatwariRecruitment #VaranasiLiveNews
