Beauty Parlour संचालिका पर एसिड अटैक, Patna Police ने किया खुलासा..दो महिला गिरफ्तार

पटना के मोकामा थाना क्षेत्र में ब्यूटी पार्लर संचालिका पर हुए तेजाब हमले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में प्रेम प्रसंग के शक में रची गई साजिश का पर्दाफाश हुआ है, जिसमें पीड़िता के साथ मौजूद दो महिलाओं की संलिप्तता सामने आई है। पुलिस ने दोनों महिला आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य आरोपी की तलाश जारी है। एसडीपीओ-1 बाढ़ आनंद कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता के फर्द बयान के आधार पर मोकामा थाना में कांड संख्या 476/25 दर्ज किया गया था। पुलिस जांच में सामने आया कि नीतू देवी और सुमन देवी ने मिलकर इस घटना की साजिश रची थी। नीतू देवी को अपने पति कुंदन मिश्रा और पीड़िता के बीच अवैध संबंध होने का संदेह था, जिसको लेकर पहले भी विवाद हो चुका था। इसी रंजिश में बदले की नीयत से दोनों महिलाओं ने बाढ़ थाना क्षेत्र के मोहम्मद अहसान को तेजाब हमला करने की सुपारी दी। घटना के दिन दोनों महिलाओं ने चाट खिलाने के बहाने पीड़िता को सुनसान रास्ते पर ले गईं। इसी दौरान बाइक सवार दो युवक वहां पहुंचे, रास्ता पूछने के बहाने पीड़िता की पहचान की और उस पर तेजाब फेंककर मौके से फरार हो गए। सीडीआर जांच में नीतू देवी और मोहम्मद अहसान के बीच लगातार संपर्क की पुष्टि हुई है। पुलिस ने छापेमारी के दौरान नीतू देवी के घर से 97 हजार रुपये नकद, तीन मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस के अनुसार यह रकम घटना को अंजाम देने के लिए दी जानी थी। वहीं अहसान के घर से तेजाब से जले कपड़े और एक शीशे की बोतल भी बरामद की गई है। सभी बरामद साक्ष्यों को फॉरेंसिक जांच के लिए एफएसएल भेजा जा रहा है।

#CityStates #Patna #BeautyParlour #PatnaPolice #PatnaPoliceनेकियाखुलासा #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 24, 2025, 14:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Beauty Parlour संचालिका पर एसिड अटैक, Patna Police ने किया खुलासा..दो महिला गिरफ्तार #CityStates #Patna #BeautyParlour #PatnaPolice #PatnaPoliceनेकियाखुलासा #VaranasiLiveNews