Patna Nikay Chunav Result Live : वार्ड नंबर 39 की प्रत्याशी ने लगाया EVM गायब होने का आरोप, जमकर हंगामा
पिछले चुनाव के मुकाबले कम और राज्य में सबसे कम वोटिंग करने वाले पटना नगर निगम क्षेत्र के लोगों को शुक्रवार सुबह मतगणना के समय से ही चुनाव परिणाम का इंतजार रहेगा, लेकिन अनुमान है कि दोपहर बाद सही रुझान सामने आएगा। 75 वार्डों में 1900 बूथों पर कमजोर वोटिंग के बावजूद पटना के लोगों को 33 प्रत्याशियों के बीच से एक मजबूत मेयर मिलने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि असल लड़ाई 5 के बीच नजर आएगी। सुबह 8 बजे से बोरिंग रोड स्थित अनुग्रह नारायण कॉलेज में मतगणना शुरू होगी। मेयर और डिप्टी मेयर के साथ 75 वार्डों के पार्षद भी चुने जाएंगे। पार्षद सीटों का परिणाम दोपहर से आने की उम्मीद है। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से नगर निकाय निर्वाचन 2022 के दूसरे और अंतिम चरण में बुधवार 28 दिसंबर को पटना में राज्य के 67 नगर निकायों के साथ वोटिंग हुई थी। राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार ऑप्टिकल कैरेक्टर रिकग्जिनशन तकनीक के कारण मशीन खुद ही वोटों की गिनती और जोड़ कर सर्टिफिकेट तक निकाल देगी। मैनुअल और छेड़छाड़ की आशंका शून्य रहने का दावा किया गया है, इसलिए गणना का मिलान भी कराया जाएगा। मतगणना केंद्र की संवेदनशीलता के मद्देनजर बोरिंग रोड में सुबह से लेकर मतगणना प्रक्रिया पूरी होने तक वाहनों की आवाजाही बड़े हिस्से में बंद रहेगी। सबसे कम वोटिंग के कारण भी चर्चित पटना 28 दिसंबर को दूसरे चरण के चुनाव के दौरान राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार सबसे कम 39.17 प्रतिशत वोटिंग पटना में ही हुई थी। पटना में मेयर और डिप्टी मेयर की सीट महिलाओं के लिए आरक्षित होने और 33 प्रत्याशियों के उतरने के बावजूद महिला वोटरों का उत्साह नहीं दिखा था। वोटरों के साथ प्रत्याशियों के समर्थकों का उत्साह भी अंत-अंत तक घट गया था। हालत यह रही थी कि मेयर और डिप्टी मेयर की सभी प्रत्याशी हर बूथ पर पोलिंग एजेंट तक नहीं बना सकी थीं। मतगणना के पहले के अनुमान बता रहे कि निवर्तमान मेयर सीता साहू, पूर्व मेयर अफजल इमाम की पत्नी महजबीं, वार्ड 44 की पार्षद माला सिन्हा के साथ विनीता बिट्टू सिंह और रजनी देवी के बीच ही दोपहर तक दिखा अंतर ही परिणाम की ओर ले जाएगा।
#CityStates #Patna #Bihar #PatnaNagarNikayElection #PatnaNagarNikayChunavNews #PatnaNagarNikayChunavResult #PatnaNagarNikayChunavResult2022 #PatnaNagarNikayChunav2022Result #PatnaNagarNikayChunavResultDate #PatnaNagarNikayChunavResultLive #PatnaNagarNikayChunavLive #PatnaNagarNigamResult2022 #PatnaNagarNikayChunavLiveNews #PatnaNagarNikayChunavLiveUpdate #PatnaMunicipalElection #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 29, 2022, 20:46 IST
Patna Nikay Chunav Result Live : वार्ड नंबर 39 की प्रत्याशी ने लगाया EVM गायब होने का आरोप, जमकर हंगामा #CityStates #Patna #Bihar #PatnaNagarNikayElection #PatnaNagarNikayChunavNews #PatnaNagarNikayChunavResult #PatnaNagarNikayChunavResult2022 #PatnaNagarNikayChunav2022Result #PatnaNagarNikayChunavResultDate #PatnaNagarNikayChunavResultLive #PatnaNagarNikayChunavLive #PatnaNagarNigamResult2022 #PatnaNagarNikayChunavLiveNews #PatnaNagarNikayChunavLiveUpdate #PatnaMunicipalElection #VaranasiLiveNews
