Una News: सर्दी में अस्पतालों में बढ़े जोड़ों के दर्द के मरीज
दौलतपुर चौक अस्पताल में रोजाना पहुंच रहे मरीजसंवाद न्यूज एजेंसीदौलतपुर चौक(ऊना)। दौलतपुर चौक स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इन दिनों शुष्क सर्दी के चलते वायरल संक्रमण और जोड़ों के दर्द से संबंधित मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। शुक्रवार को विशेष रूप से जोड़ों के दर्द के मरीज ज्यादा पहुंचे।ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने बताया कि सर्दियों में जोड़ों का दर्द बढ़ जाता है, जिससे चलने-फिरने में परेशानी होती है। कोहरे और ठंड के कारण जोड़ों में दर्द से लोग काफी परेशान हैं। इसके परिणामस्वरूप अस्पताल में इलाज लेने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ गई है। चिकित्सक डॉ. सुखविंदर सिंह ने बताया कि शुक्रवार सुबह 10 बजे के बाद से ही मरीजों की लाइन लगना शुरू हो गई। ओपीडी में सभी प्रकार के मरीज पहुंच रहे हैं, लेकिन सबसे अधिक संख्या जोड़ों के दर्द के मरीजों की है। इसके अलावा, खांसी, बुखार और अन्य बीमारियों के मरीज भी इलाज के लिए आ रहे हैं। डॉक्टरों का कहना है कि सर्दियों में चोट और जोड़ों का दर्द बढ़ जाता है, इसलिए ऐसे मामलों में चिकित्सक से परामर्श लेना आवश्यक है। मरीजों को सर्दी से बचाव के उपाय अपनाने और मौसम परिवर्तन के कारण गले में दर्द, जुकाम या खांसी जैसी समस्याओं के लिए सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है।
#PatientsWithJointPainIncreaseInHospitalsDuringWinter #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 19, 2025, 19:03 IST
Una News: सर्दी में अस्पतालों में बढ़े जोड़ों के दर्द के मरीज #PatientsWithJointPainIncreaseInHospitalsDuringWinter #VaranasiLiveNews
