Dehradun News: मरीज का माइक्रोवैस्क्युलर सर्जरी से सफल उपचार

देहरादून। श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में माइक्रोसर्जरी के माध्यम से मरीज का सफल उपचार किया गया है। मरीज के पैर की त्वचा नष्ट हो गई थी, अंदर से हड्डी गलनी शुरू हो गई थी। मरीज फिलहाल स्वस्थ है। प्लास्टिक सर्जरी विभाग की प्रोफेसर डॉ. भावना प्रभाकर ने कहा कि हरिद्वार के एक मरीज को गंभीर हालत में भर्ती किया गया था। डायबिटीज के कारण उनके एक पैर की त्वचा पूरी तरह नष्ट हो गई थी। हड्डी भी गलनी शुरू हो गई थी। शुरूआत में घाव की सफाई के लिए डिब्राइडमेंट सर्जरी की गई। इसके बाद उस हिस्से की माइक्रोवैस्क्युलर फ्री-फ्लैप सर्जरी की गई। इसकी मदद से खून की नसों को प्रत्यारोपित किया गया। यह सर्जरी माइक्रोस्कोप की मदद से की गई है। संवाद

#PatientSuccessfullyTreatedWithMicrovascularSurgery #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 13, 2025, 19:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Dehradun News: मरीज का माइक्रोवैस्क्युलर सर्जरी से सफल उपचार #PatientSuccessfullyTreatedWithMicrovascularSurgery #VaranasiLiveNews