Mandi: मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीज की मौत, परिजनों का आरोप- गलत इंजेक्शन लगाया, जांच की उठाई मांग
हिमाचल प्रदेश के मेडिकल कॉलेज नेरचौक में भर्ती एक व्यक्ति की संदिग्ध मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि कान के साधारण ऑपरेशन के लिए भर्ती हुए बलदेव राम की जान स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही के कारण गई है। दरबाथू गांव के निवासी बलदेव राम पुत्र चुहडू राम को उनके तय ऑपरेशन के लिए गुरुवार सुबह मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया था। परिजनों के अनुसार बलदेव स्वस्थ थे और बातचीत कर रहे थे। मृतक के बेटों, विजय और रजत ने बताया कि रात करीब 9:00 बजे ड्यूटी पर तैनात नर्स ने उन्हें एक इंजेक्शन लगाया। इंजेक्शन लगते ही उनके मुंह से झाग निकलने लगा और कुछ ही पलों में उन्होंने दम तोड़ दिया।
#CityStates #Mandi #PatientDiedMandi #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2026, 12:58 IST
Mandi: मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीज की मौत, परिजनों का आरोप- गलत इंजेक्शन लगाया, जांच की उठाई मांग #CityStates #Mandi #PatientDiedMandi #VaranasiLiveNews
