पटियाला: 606 उम्मीदवारों का भविष्य बैलेट बॉक्स में बंद
पटियाला। जिले में रविवार को जिला परिषद और पंचायत समितियों के चुनाव शांति से संपन्न हुए। मतदान प्रक्रिया में जिले के 941 पोलिंग स्टेशनों पर बनाए गए 1341 बूथों पर मतदाताओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। इस दौरान जिले के 23 ज़ोन और 10 पंचायत समितियों के 184 ज़ोन में से 169 ज़ोन में मतदान हुआ। चुनाव के लिए कुल 606 पंचायत समिति और 113 जिला परिषद उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई। मतदान सुबह 8 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक चला, जिसमें ग्रामीण इलाकों के वोटरों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। डिप्टी कमिश्नर और जिला चुनाव अधिकारी प्रीति यादव ने चुनाव प्रक्रिया की सफलता की जानकारी देते हुए कहा कि राज्य चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार पारदर्शिता और निष्पक्षता से चुनाव कराए गए।सील करके स्ट्रांग रूम में रखे गए वोटडिप्टी कमिश्नर ने बताया कि मतदान के दौरान डाले गए सभी वोटों को सुरक्षित रूप से सील करके हर समिति और परिषद के तय स्ट्रांग रूम में रखा गया है। वोटों की गिनती 17 दिसंबर को होगी, और उसी दिन नतीजे घोषित किए जाएंगे।मतगणना के लिए विभिन्न स्ट्रांग रूम और केंद्र बना-भुनरहेड़ी और सनौर ब्लॉक: सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज, एसएसटी नगर-पटियाला ब्लॉक: सरकारी महिंद्रा कॉलेज-पटियाला ग्रामीण ब्लॉक: सरकारी आईटीआई नाभा रोड-घनौर और शंभू कलां ब्लॉक: यूनिवर्सिटी कॉलेज घनौर-नाभा ब्लॉक: रिपुदमन कॉलेज, नाभा -समाना: पब्लिक कॉलेज समाना-पातड़ां: कीर्ति कॉलेज नियालकहां कितने उम्मीदवारप्रति डॉ. प्रीति यादव के अनुसार, प्रत्येक ब्लॉक के लिए उम्मीदवारों की संख्या इस प्रकार है- भुनरहेड़ी ब्लॉक: 25, सनौर ब्लॉक: 47, नाभा ब्लॉक: 83, पटियाला ब्लॉक: 52, पटियाला ग्रामीण ब्लॉक: 72, पातड़ां ब्लॉक: 99, राजपुरा ब्लॉक: 58, समाना ब्लॉक: 52, घनौर ब्लॉक: 58, शंभू कलां ब्लॉक: 60। उन्होंने बताया कि 15 चुनाव क्षेत्रों के उम्मीदवार बिना किसी विरोध के चुने गए, जबकि बाकी क्षेत्रों के लिए मतदान शांति से संपन्न हुआ। अब सभी की नजरें 17 दिसंबर की मतगणना पर हैं।
#Patiala:TheFateOf606CandidatesIsSealedInTheBallotBoxes. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 14, 2025, 19:05 IST
पटियाला: 606 उम्मीदवारों का भविष्य बैलेट बॉक्स में बंद #Patiala:TheFateOf606CandidatesIsSealedInTheBallotBoxes. #VaranasiLiveNews
