नवाबगढ़ी में जलभराव से राहगीर परेशान, क्षतिग्रस्त होने लगी सड़क

सरधना। नवाबगढ़ी गांव में लंबे समय से जल निकासी की व्यवस्था ठप पड़ी है। इससे दूषित पानी मुख्य मार्ग पर भरने लगा है। जलभराव के चलते सड़क जगह-जगह से टूटने लगी है। इससे राहगीरों और ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लगातार शिकायतों के बावजूद प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इससे लोगों में आक्रोश है।गांव नवाबगढ़ी में नवोदय विद्यालय के सामने आबादी क्षेत्र में दूषित पानी की निकासी की कोई समुचित व्यवस्था नहीं है। नालियों की सफाई महीनों से नहीं हुई है। इसके चलते कचरे से पूरी तरह जाम हैं। गांव का गंदा पानी मुख्य सड़क पर फैल रहा है। बीते एक महीने से हालात और भी बदतर हो गए हैं। जलभराव के चलते राहगीरों को आवागमन में दिक्कत हो रही है। वहीं सड़क भी क्षतिग्रस्त होने लगी है। स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और दोपहिया वाहन चालकों को विशेष रूप से कठिनाई हो रही है। झिटकरी गांव के पूर्व प्रधान अशोक सिरोही ने बताया कि इस समस्या को लेकर कई बार लोक निर्माण विभाग और ब्लॉक अधिकारियों से शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि प्रशासन की अनदेखी का खामियाजा गांव के आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वह धरना-प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे। उन्होंने प्रशासन से तत्काल नालियों की सफाई और जल निकासी की व्यवस्था बहाल कराने की मांग की है।

#Passers-byAreTroubledDueToWaterloggingInNawabgarh #TheRoadIsGettingDamaged #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 12, 2025, 20:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




नवाबगढ़ी में जलभराव से राहगीर परेशान, क्षतिग्रस्त होने लगी सड़क #Passers-byAreTroubledDueToWaterloggingInNawabgarh #TheRoadIsGettingDamaged #VaranasiLiveNews