Yamuna Nagar News: यात्रियों को मिलेगी सहूलियत, हरिद्वार के लिए मिली एक और ट्रेन

जगाधरी। रेलवे ने हरिद्वार के लिए एक और ट्रेन शुरू की है। इसका संचालन फिरोजपुर से हरिद्वार के बीच किया जाएगा। यह ट्रेन प्रत्येक बुधवार रात 10 बजकर 40 मिनट पर फिरोजपुर छावनी स्टेशन से चलेगी और बठिंडा धुरी, पटियाला, अंबाला कैंट, रूड़की होते हुए वीरवार सुबह साढ़े आठ बजे हरिद्वार पहुंचेगी। यमुनानगर जगाधरी स्टेशन पर ट्रेन तड़के पांच बजकर 24 मिनट पर इसका स्टॉपेज होगा। जानकारी के अनुसार फिरोजपुर मंडल की जनशताब्दी एक्सप्रेस अमृतसर से हरिद्वार के बीच सप्ताह के छह दिन चलाई जाती है। वीरवार को इसका संचालन नहीं होगा। इस ट्रेन के संचालन से यह परेशानी दूर हो जाएगी। वहीं अब यमुनानगर जगाधरी से फिरोजपुर छावनी जाने वाली ट्रेनों की संख्या बढ़कर दो हो गईं हैं। अभी तक फिरोजपुर छावनी स्टेशन से केवल गंगा सतलुज एक्सप्रेस ही हरिद्वार जाती है। इसे मिलाकर अब हरिद्वार के लिए कुल सात ट्रेनें हो गई हैं।यह रहेगी ट्रेन का समयगाड़ी संख्या 14626 फिरोजपुर हरिद्वार एक्सप्रेस बुधवार रात दस बजकर 40 मिनट पर फिरोजपुर छावनी स्टेशन से चलेगी। जो रात साढ़े 12 बजे बठिंडा, डेढ़ बजे बरनाला पहुंचेगी। जबकि पटियाला पहुंचने का समय तड़के तीन बजकर आठ मिनट होगा। अंबाला छावनी चार बजकर 30 मिनट निर्धारित है। जबकि यमुनानगर जगाधरी तड़के पांच बजकर 24 मिनट पर पहुंचेगी। छह बजकर पांच मिनट पर सहारनपुर, सात बजकर 23 मिनट पर रूड़की होते हुए आठ बजकर 30 मिनट पर हरिद्वार पहुंचेगी। वहीं, गाड़ी संख्या 14625 एक्सप्रेस हर वीरवार हरिद्वार से दोपहर दो बजकर 45 मिनट पर छूटेगी। जो शाम चार बजकर 46 मिनट पर यमुनानगर जगाधरी पहुंचेगी। इसके बाद सवा छह बजे अंबाला छावनी, सात बजकर 18 मिनट पर पटियाला, आठ बजकर 38 मिनट पर धुरी, नौ बजकर पांच मिनट पर बरनाला, साढ़े दस बजे बठिंडा और रात बजकर 35 मिनट पर फिरोजपुर छावनी पहुंचेगी। संवाद----------वर्जनलोगों की सुविधा में रेलवे लगातार काम कर रहा है। जिसके चलते नई ट्रेनों का संचालन भी किया जा रहा है। इसी कड़ी में गाड़ी संख्या 14626 ट्रेन चलाई गई है। लोगों को इस ट्रेन का लाभ मिलेगा।एनके झा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक।

#PassengersWillGetConvenience #OneMoreTrainGotForHaridwar #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jun 19, 2025, 03:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Yamuna Nagar News: यात्रियों को मिलेगी सहूलियत, हरिद्वार के लिए मिली एक और ट्रेन #PassengersWillGetConvenience #OneMoreTrainGotForHaridwar #VaranasiLiveNews