Bareilly News: 5.38 फीसदी बढ़े यात्री, आय में चार प्रतिशत उछाल
बरेली। पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल ने वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही के यात्री संख्या, यात्री यातायात से प्राप्त आय, अन्य कोचिंग व माल लोडिंग से होने वाली आय के आंकड़े जारी किए हैं। इसके अनुसार पिछले साल की तुलना में यात्री संख्या में 5.38 और आय में चार फीसदी का उछाल आया है। सीनियर डीसीएम संजीव शर्मा ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष की तीसरी तिमाही के अंत तक मंडल में यात्री संख्या 5.29 करोड़ रही। पिछले वर्ष इसी अवधि में यात्री संख्या 5.2 करोड़ थी। पिछले वर्ष की तुलना में यह 5.38 प्रतिशत ज्यादा है। पिछले वित्तीय वर्ष की तीसरी तिमाही के अंत तक मंडल को यात्री यातायात से 263.54 करोड़ आय हुई थी, जबकि इस वर्ष 274.11 करोड़ की आय हुई है। पिछले साल की तुलना में यात्री यातायात से होने वाली आय में 4.01 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।वाणिज्य सन्ड्री आय में भी 41.69 प्रतिशत उछाल आया है। पिछले वर्ष 3.79 करोड़ के मुकाबले इस वर्ष तीसरी तिमाही में 5.37 करोड़ सन्ड्री आय हुई है। अन्य कोचिंग व माल लोडिंग आय में 2.15 फीसदी वृद्धि हुई है। पिछले साल 132.65 करोड़ के मुकाबले इस वर्ष यह आय 135.50 करोड़ की आय हुई है। उन्होंने बताया कि कुल सकल आय में 3.91 प्रतिशत वृद्धि हुई है। पिछले वर्ष की तीसरी तिमाही में यह आय 417.75 करोड़ रही, जबकि इस वर्ष 434.07 करोड़ रही है। संवाद
#PassengersIncreasedBy5.38Percent #IncomeIncreasedByFourPercent #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 15, 2026, 03:00 IST
Bareilly News: 5.38 फीसदी बढ़े यात्री, आय में चार प्रतिशत उछाल #PassengersIncreasedBy5.38Percent #IncomeIncreasedByFourPercent #VaranasiLiveNews
