Dehradun News: विवादित बयान देने में संयम बरतें पार्टी नेता
-उत्तराखंड प्रभारी कुमारी सैलजा ने बैठक में दी हिदायत-एसआईआर के लिए गठित की जाएगी राज्यस्तरीय कमेटी-सभी नेताओं की राय से जल्द घोषित की जाएगी प्रदेश कार्यकारिणीअमर उजाला ब्यूरोदेहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी एवं सांसद कुमारी सैलजा ने पार्टी के प्रदेश नेताओं को विवादित बयान देने में संशय बरतने की हिदायत दी है। ऐसे बयानों से पार्टी के प्रति जनता में एक गलत संदेश जाता है। पार्टी नेता सार्वजनिक रूप से ऐसे बयानों से बचें, जिससे पार्टी को नुकसान हो सकता है।मंगलवार को नई दिल्ली में प्रदेश प्रभारी सैलजा की अध्यक्षता में हुई प्रदेश नेताओं की बैठक में 2027 के विधानसभा चुनाव के लिए संगठनात्मक रणनीति, प्रदेश कार्यकारिणी के गठन व 14 दिसंबर को होने वाली वोट चोर गद्दी छोड़ रैली की तैयारियों पर चर्चा की गई। हाल ही में कांग्रेस चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत के वकीलों के धरना प्रदर्शन के दौरान सिख समुदाय पर की गई टिप्पणी पर प्रदेश प्रभारी ने पार्टी नेताओं को बयानों में संशय बरतने की निर्देश दिए। हालांकि हरक सिंह अपनी टिप्पणी पर माफी मांग चुके हैं। लेकिन विपक्ष इसे तूल दे रहा है। बैठक में प्रदेश प्रभारी ने 14 दिसंबर को नई दिल्ली में होने वाली रैली के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तैयारियों की जानकारी ली। प्रदेश अध्यक्ष गोदियाल ने अवगत कराया कि विधानसभा स्तर पर पार्टी नेताओं को संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी गई। प्रत्येक विधानसभा से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता दिल्ली पहुंचेंगे। प्रदेश कार्यकारिणी व अन्य समितियों का प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं की राय से जल्द गठन किया जाएगा। विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के लिए राज्यस्तर पर कमेटी बनाई जाएगी। जो बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को एसआईआर की जानकारी देगी। बैठक में सह प्रभारी सुरेंद्र शर्मा, मनोज यादव, सीडब्ल्यूसी सदस्य गुरदीप सप्पल के अलावा प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सीडब्ल्यूसी सदस्य करन माहरा, विधायक काजी निजामुद्दीन मौजूद रहे।
#PartyLeadersShouldExerciseRestraintInMakingControversialStatements #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 09, 2025, 20:21 IST
Dehradun News: विवादित बयान देने में संयम बरतें पार्टी नेता #PartyLeadersShouldExerciseRestraintInMakingControversialStatements #VaranasiLiveNews
