Land Acquisition Law: संसदीय समिति ने भू-अधिग्रहण कानून प्रावधानों के उल्लंघन पर जताई चिंता, सख्त अमल का सुझाव

संसद की एक स्थायी समिति ने भूमि अधिग्रहण, पुनर्वास और पुनर्स्थापन में उचित मुआवजा और पारदर्शिता का अधिकार अधिनियम (2013) के कड़ाई से अमल का सुझाव दिया है, खासकर अनुसूचित क्षेत्रों में। समिति ने कहा कि कानून में स्पष्ट प्रावधानों के बावजूद जमीनी स्तर पर उल्लंघन जारी हैं। इस सप्ताह संसद में पेश रिपोर्ट में संसदीय स्थायी समिति (ग्रामीण विकास और पंचायती राज) ने बताया कि अनुसूचित क्षेत्रों में भूमि का मूल्यांकन अक्सर कम किया जाता है। इन क्षेत्रों में बाजार लेन-देन सीमित होने के कारण वास्तविक कीमत सामने नहीं आ पाती। ये भी पढ़ें:पीएम की कूटनीति से खाड़ी देशों के साथ रिश्तों को नई मजबूती, इन GCC सदस्यों से मिला सर्वोच्च सम्मान कांग्रेस सांसद सप्तगिरी शंकर उलाका की अध्यक्षता वाली समिति ने ग्राम सभाओं की भूमिका पर जोर देते हुए कहा कि कई मामलों में परामर्श केवल औपचारिकता बनकर रह गया है। स्थानीय भाषा में सामग्री उपलब्ध न होना, महिलाओं और कमजोर वर्गों को बाहर रखना और बिना वास्तविक संवाद के अनुपालन प्रमाणपत्र जारी करना गंभीर चिंता का विषय है। रिपोर्ट में वन अधिकार अधिनियम, 2006 के उल्लंघन की ओर भी ध्यान दिलाया गया और कहा गया कि वन समुदायों के अधिकारों की रक्षा के लिए भूमि अधिग्रहण कानून और वन अधिकार कानून के बीच मजबूत तालमेल जरूरी है। ये भी पढ़ें: सीबीआई की बड़ी कार्रवाई: लेफ्टिनेंट कर्नल घूस लेते गिरफ्तार, पत्नी पर भी एफआईआर; घर से 2.23 करोड़ की नकदी जब्त समिति ने सामाजिक प्रभाव आकलन (एसआईए) व पर्यावरण प्रभाव आकलन (ईआईए) को कई जगह औपचारिक करार देते हुए कहा कि रिपोर्टें अक्सर अधिग्रहण के पक्ष में झुकी होती हैं। समिति ने राष्ट्रीय निगरानी समिति की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए और कहा कि केन-बेतवा लिंक और पोलावरम जैसी परियोजनाओं में शिकायतें कम नहीं हुई हैं। रिपोर्ट में लक्षद्वीप और ग्रेट निकोबार में आजीविका पर निर्भर लोगों को प्रभावित परिवार मानने की सिफारिश की गई। ओडिशा के रायगड़ा और कालाहांडी जिलों में सिजिमाली बॉक्साइट खदानों के लिए कथित मनमानी प्रक्रियाओं और फर्जी ग्राम सभाओं का भी जिक्र किया गया।

#IndiaNews #National #LandAcquisitionLaw #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 21, 2025, 05:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Land Acquisition Law: संसदीय समिति ने भू-अधिग्रहण कानून प्रावधानों के उल्लंघन पर जताई चिंता, सख्त अमल का सुझाव #IndiaNews #National #LandAcquisitionLaw #VaranasiLiveNews