Ambala News: पैंट्री कर्मिया ने जीआरपी को सौंपी शिकायत, जांच शुरु

अंबाला। जननायक एक्सप्रेस में तैनात दो पैंट्री कर्मचारियों पर हमला करने वालों के खिलाफ जीआरपी को शिकायत दे दी गई है। सोमवार को दोराहा पंजाब से आए दोनों घायल पैंट्री कर्मचारियों ने जीआरपी थाना प्रभारी से मुलाकात की और अपने साथ हुई घटना की जानकारी साझा की। जीआरपी ने शिकायत लेकर आगामी कार्रवाई शुरु कर दी है और जल्द ही आरोपियों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया जाएगा। वहीं आरोपियों की शिनाख्त के लिए भी घायलों से जानकारी जुटाई जाएगी और कैंट स्टेशन सहित घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जाएगा। घटना शनिवार रात लगभग दो बजे की है, जब ट्रेन नंबर 15212 जननायक एक्सप्रेस अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन से निकलने के बाद आउटर यार्ड में पहुंची तो कोच में सवार निहंगों ने तेजधार हथियार से पैंट्री कर्मचारियों पर हमला कर दिया। इस हमले में घायल पैंट्री कर्मचारी बंटी और राजन को अंबाला छावनी के नागरिक अस्पताल से उपचार के बाद चंडीगढ़ भेज दिया था। घायलों के शरीर पर कई जगह गहरे घाव हैं और यहां डाक्टरों की तरफ से टांके भी लगाए गए हैं। संवाद

#PantryWorkerSubmittedComplaintToGRP #InvestigationStarted #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 02, 2025, 03:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ambala News: पैंट्री कर्मिया ने जीआरपी को सौंपी शिकायत, जांच शुरु #PantryWorkerSubmittedComplaintToGRP #InvestigationStarted #VaranasiLiveNews