Balod News: लौह नगरी में फिर दिखा भालू, सप्तगिरी पार्क के पास दिखी हलचल, लोगों में दहशत

बालोद जिले की लौहनगरी दल्ली राहजरा में बीते रात सप्तगिरी पार्क के पास भालू देखा गया, शहर के बीचों-बीच बने इस पार्क में भालू दिखने से शहर में हलचल मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना बालोद वन विभाग को दी। वहीं, वन विभाग द्वारा भी भालू को तलाश करना शुरू कर दिया गया है और लोगों को रात के वक्त अकेले घर से बाहन निकलने से बचने की नसीहत दी गई है। आपको बता दें कि सप्तगिरी पार्क एक मिनी जंगल जैसा उद्यान है जो कि शहर में बसा हुआ है, भाजपा नेता स्वाधीन जैन सहित अन्य कुछ लोगों ने इस घटना को अपने कैमरे में कैद किया है, आए दिन राजहरा क्षेत्र में तेंदुआ हांथी और भालू की दस्तक देखने को मिलती है। जिसके लिए अब शहर वासियों को एहतियात रखने के निर्देश वन विभाग द्वारा दिया जा रहा है।

#CityStates #Balod #BalodLatestNews #BalodChhattisgarh #BalodHindiNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 21, 2025, 08:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Balod News: लौह नगरी में फिर दिखा भालू, सप्तगिरी पार्क के पास दिखी हलचल, लोगों में दहशत #CityStates #Balod #BalodLatestNews #BalodChhattisgarh #BalodHindiNews #VaranasiLiveNews