Rishikesh News: पैंया और अमगड्डी गांव में गुलदार की दहशत

संवाद न्यूज एजेंसीयमकेश्वर। विकासखंड अंतर्गत पैंया गांव में गुलदार की दहशत बनी हुई है। बृहस्पतिवार सुबह करीब छह बजे घर के समीप एक कुत्ते को गुलदार ने उठा लिया। ग्रामीणों के शोर मचाने के बाद गुलदार कुत्ते को वहीं छोड़ भाग गया। गुलदार के हमले में कुत्ता घायल हो गया है। क्षेत्र में गुलदार की सक्रियता से ग्रामीणों में दहशत बढ़ गई है। ग्रामीणों ने बताया कि पैंया गांव के अलावा अमगड्डी गांव में भी गुलदार का आंतक बना हुआ है। कुछ दिन पहले अमगड्डी गांव में भी गुलदार एक कुत्ते को अपना निवाला बना चुका है। गुलदार की दहशत से ग्रामीण अपने पशुओं को जंगल नहीं ले जा पा रहे हैं। कई बार इस बारे में वन कर्मचारियों को अवगत कराया जा चुका है, लेकिन लालढांग रेंज के वन कर्मी केवल फोन पर ही इसकी जानकारी ले रहे हैं। गांव में कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों से गांव में पिंजरा लगाने की मांग की है। लालढांग रेंज अधिकारी विपिन जोशी ने बताया कि उच्चाधिकारियों के आदेश पर ही गांव में पिंजरा लगाया जाएगा।

#PanicOfLeopardInPainyaAndAmgaddiVillage #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jun 12, 2025, 19:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rishikesh News: पैंया और अमगड्डी गांव में गुलदार की दहशत #PanicOfLeopardInPainyaAndAmgaddiVillage #VaranasiLiveNews