Khanna: कांग्रेस पर भड़के पंचायत मंत्री तरुणप्रीत साैंद, कहा-हारने वालों को मेरा इस्तीफा मांगने का हक नहीं
खन्ना में ब्लॉक समिति और जिला परिषद चुनाव नतीजों के बाद सियासत गरमा गई है। कांग्रेस द्वारा पंचायत मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंद से इस्तीफे की मांग किए जाने पर मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जवाब दिया। सौंद ने साफ शब्दों में कहा कि जिन दलों की जनता ने सीटें कम कर दीं, उन्हें सवाल उठाने का कोई हक नहीं है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने पहली बार यह चुनाव लड़े और जीरो से शुरू होकर पहले नंबर पर पहुंची, जबकि कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल मिलकर भी आप को रोक नहीं सके। आप पहली बार लड़ी, फिर भी पहले स्थान पर रही सौंद ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने खन्ना में पहली बार ब्लॉक समिति और जिला परिषद के चुनाव लड़े। इसके बावजूद पार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया। ब्लॉक समिति की 16 सीटों में से आप ने 6 सीटें जीतकर पहला स्थान हासिल किया। जिला परिषद में भी आप ने एक सीट जीतकर बराबरी की स्थिति बनाई। दूसरी ओर कांग्रेस का जिला परिषद में खाता तक नहीं खुल सका। सौंद ने कहा कि यह जनता का साफ संदेश है कि लोग आप की नीतियों और सरकार के काम से संतुष्ट हैं।
#CityStates #Ludhiana #PanchayatMinisterTarunpreetSaund #Congress #Khanna #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 19, 2025, 09:32 IST
Khanna: कांग्रेस पर भड़के पंचायत मंत्री तरुणप्रीत साैंद, कहा-हारने वालों को मेरा इस्तीफा मांगने का हक नहीं #CityStates #Ludhiana #PanchayatMinisterTarunpreetSaund #Congress #Khanna #VaranasiLiveNews
