Barabanki News: पंचायत चुनाव, अब 28 मार्च को आएगी मतदाता सूची

संवाद न्यूज एजेंसी बाराबंकी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन की तिथि को राज्य निर्वाचन आयोग ने आगे बढ़ा दिया है। संशोधित आदेश के अनुसार, जो सूची पहले 6 फरवरी को प्रकाशित होनी थी, वह अब 28 मार्च को जारी की जाएगी। समय सीमा बढ़ने से चुनावी कार्य में लगे कर्मचारियों ने राहत की सांस ली है और अब लंबित दावों व आपत्तियों के निस्तारण के कार्य में और तेजी आ गई है।मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के आंकड़ों के अनुसार जिले में मतदाताओं की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। अभियान शुरू होने से पहले जिले में कुल 22,75,630 मतदाता थे, जो अनंतिम प्रकाशन के बाद बढ़कर 23,59,277 हो गए हैं। इस प्रकार जिले में कुल 83,647 नए मतदाता जुड़े हैं। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी नए कार्यक्रम के अनुसार सात जनवरी से 20 फरवरी तक प्राप्त दावों का निस्तारण किया जाएगा। साथ ही हस्तलिखित पांडुलिपि तैयार कर सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में जमा करने और डुप्लीकेट मतदाताओं के सत्यापन की कार्रवाई की जाएगी। वहीं 21 फरवरी से 16 मार्च तक पूरक सूचियों का कंप्यूटरीकरण कर उन्हें मूल सूची में शामिल किया जाएगा और मतदान केंद्रों का निर्धारण होगा। 17 से 27 मार्च तक वार्डों की मैपिंग, मतदाता क्रमांकन, एसवीएन आवंटन और मतदाता सूची को डाउनलोड कर उसकी फोटोकॉपी कराने का कार्य पूरा किया जाएगा। 28 मार्च को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।

#PanchayatElections #VoterListWillNowBeReleasedOnMarch28 #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 08, 2026, 00:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Barabanki News: पंचायत चुनाव, अब 28 मार्च को आएगी मतदाता सूची #PanchayatElections #VoterListWillNowBeReleasedOnMarch28 #VaranasiLiveNews