पंचायत चुनाव: बरेली में मतदाता सूची के अनंतिम प्रकाशन पर गांवों में उत्साह, लिस्ट में नाम देखने पहुंचे लोग
बरेली में पंचायत चुनाव की मतदाता सूची का मंगलवार को अनंतिम प्रकाशन हो गया। सूची में अपना नाम देखने को लेकर गांवों में लोगों के बीच काफी उत्साह देखने को मिला। मीरगंज की कई ग्राम पंचायतों में बीएलओ और पर्यवेक्षक ने लोगों के बीच खुली बैठक कर मतदाता सूची के नाम पढ़कर सुनाए। बैठक में सभी बीएलओ को लगातार तीन दिनों तक मतदान केंद्रों पर मौजूद रहकर ग्रामीणों को मतदाता सूची दिखाने के निर्देश दिए गए हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि प्रकाशित मतदाता सूची का निरीक्षण जन सामान्य के लिए 30 दिसंबर तक के लिए किया गया है। इसी बीच दावा आपत्ति भी स्वीकार किए जाएंगे। यह भी पढ़ें-पंचायत चुनाव:तीन ट्रकों से 1.04 करोड़ मतपत्र लाए जा रहे बरेली, गल्ला मंडी में बनाया डबल लॉक अभेद सुरक्षा यह दावा-आपत्ति तहसील, ब्लॉक कार्यालय या फिर मतदान केंद्रों पर बीएलओ के पास जमा किए जाएंगे। इनका निस्तारण 31 दिसंबर से छह जनवरी के बीच में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जो लोग एक जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहे हैं, उनके आवेदन भी स्वीकार किए जा रहे हैं और उन्हें पंचायत चुनाव के लिए मतदाता बनाया जाना है।
#CityStates #Bareilly #PanchayatElection #VoterList #Voters #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 24, 2025, 14:33 IST
पंचायत चुनाव: बरेली में मतदाता सूची के अनंतिम प्रकाशन पर गांवों में उत्साह, लिस्ट में नाम देखने पहुंचे लोग #CityStates #Bareilly #PanchayatElection #VoterList #Voters #VaranasiLiveNews
