Delhi Suicide: 'रिश्ते में प्यार और भरोसा नहीं तो..', नोट में ये लिख पान मसाला कंपनी के मालिक की बहू ने दी जान

देश की एक मशहूर पान मसाला कंपनी के मालिक की बहू दीप्ति (40) ने दिल्ली के वसंत विहार स्थित अपने घर में मंगलवार शाम आत्महत्या कर ली। दीप्ति का शव पंखे से लटका हुआ मिला। दक्षिण-पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता लगेगा। दक्षिण-पश्चिमी जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार, दीप्ति का शव सबसे पहले उसके पति हरप्रीत ने देखा। हरप्रीत उन्हें अस्पताल लेकर गए, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस को एक डायरी मिली है, जिसमें दीप्ति ने अपने पति के साथ विवाद का जिक्र किया है। दीप्ति ने खुदकुशी करने से पहले डायरी में लिखा कि अगर किसी रिश्ते में प्यार और भरोसा नहीं तो फिर उस रिश्ते में रहने और जीने की वजह क्या है। अब और नहीं सहन हो पाता। बेटे को मां का आशीर्वाद। पुलिस के मुताबिक, दीप्ति और उनके पति अलग-अलग घरों में रहते थे।

#CityStates #DelhiNcr #DelhiSuicide #SuicideInDelhi #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 27, 2025, 09:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi Suicide: 'रिश्ते में प्यार और भरोसा नहीं तो..', नोट में ये लिख पान मसाला कंपनी के मालिक की बहू ने दी जान #CityStates #DelhiNcr #DelhiSuicide #SuicideInDelhi #VaranasiLiveNews