जासूसी मामला: फेसबुक पर अनु उर्फ अनवी ने भेजी थी सुनील को फ्रेंड रिक्वेस्ट, खुद को दिल्ली की रहने वाली बताया

आईबी के इनपुट पर काबू किए गए पाकिस्तानी जासूस साहा के सबगा गांव निवासी सुनील उर्फ सन्नी से पूछताछ के दौरान हर दिन चौंका देने वाले मामले सामने आ रहे हैं। अब जांच में यह सामने आया है कि हनीट्रैप में फंसाने वाली अनु उर्फ अनवी महिला ने सुनील को झांसे में लेकर कुछ संदिग्ध एप भी डाउनलोड करवा रखे थे। इन एप के जरिये सुनील की हर मूवमेंट पर पाकिस्तानी हैंडलर्स की नजर थी। सुनील जहां भी जाता था तो दुश्मन के पास पूरा नक्शे के रूप में जाता रहा। अंबाला के एयरफोर्स स्टेशन से जुड़ी कई अहम जानकारियां भी युवक ने झांसा की थी। कांट्रेक्टर के पास 2020 से मुंशी था सुनील ग्रेजुएशन के बाद आरोपी सुनील 2020 से अंबाला कैंट में एयरफोर्स के कांट्रेक्टर के पास सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत था। एयरफोर्स के सरकारी कमरों की मरम्मत आदि के ठेके मिलते थे। ठेकेदार के कहने पर वह एयरफोर्स स्टेशन के भीतर व बाहर दोनों जगह अपनी लेबर भेजता था और उनके साथ भी जाता था। इस वजह से वह आसानी से एयरफोर्स से जुड़ी गोपनीय जानकारी पहुंचाता रहा। हालांकि एयरफोर्स स्टेशन के भीतर की जानकारी दी गई है कि नहीं, यह पुलिस की जांच का विषय है। अंबाला कैंट के एयरफोर्स स्टेशन में आने वाले मजदूरों व बाहरी लोगों को फोन लाने की अनुमति नहीं है। इस मामले को लेकर अंबाला के डीएसपी क्राइम विरेंद्र शर्मा ने सोमवार को सीआईए-2 कार्यालय में प्रेसवार्ता कर मामले की जानकारी दी। आईबी व एयरफोर्स की सुरक्षा एजेंसियों ने की पूछताछ अंबाला के एयरफोर्स स्टेशन की सूचनाएं लीक होने के मामले के बाद एयरफोर्स की सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट हो गई हैं। सोमवार को इस संबंध में सुरक्षा एजेंसियों ने भी सीआईए-2 कार्यालय में जाकर आरोपी से पूछताछ की है। इसके अलावा आईबी की टीम ने भी अंबाला आकर इस मामले से जुड़ी अहम जानकारियां जुटाई हैं। पुलिस के मुताबिक आरोपी आठ माह से फेसबुक पर हनीट्रैप में फंसाने वाली महिला के संपर्क में था। ऐसे में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान की एयरफोर्स की मूवमेंट व राफेल के बारे में भी जानकारी देने पर संशय बना हुआ है व टीमें इसकी भी जांच कर रही हैं। अंबाला के डीएसपी क्राइम विरेंद्र शर्मा का कहना है कि इस एंगल से भी मामले की गहनता से जांच की जा रही है। महिला की दिल्ली से बदली लोकेशन, बरेली में भी जुड़ रहे तार आरोपी सुनील से पूछताछ के दौरान जैसे ही हनीट्रैप का मामला सामने आया तो जांच टीमें महिला की फेसबुक आईडी का भी पता लगा रही हैं। हालांकि पहले खुद को दिल्ली की बताने वाली अनु उर्फ अनवी की लोकेशन दिल्ली आ रही थी। बाद में वह बदल गई है। अंबाला सीआईए-2 की टीमें बरेली से भी महिला के तार जुड़े होने को लेकर जांच कर रही है। आरोपी पहली बार बना था सबगा गांव का पंच सबगा गांव निवासी सुनील मौजूदा समय में गांव का पंच भी है। आरोपी का इससे पहले कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। आरोपी के पिता रेलवे से रिटायर्ड हैं। जबकि मां परिवार से अलग यमुनानगर रहती हैं। सुनील का एक भाई है और दोनों शादीशुदा हैं। सुनील के दो बच्चे हैं। आईबी से मिले इनपुट के बाद सीआईए-2 की टीम ने आरोपी को 2 जनवरी को काबू किया था। 3 जनवरी को कोर्ट में पेश कर चार दिन के रिमांड पर लिया था।

#CityStates #Crime #Ambala #Haryana #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 06, 2026, 02:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




जासूसी मामला: फेसबुक पर अनु उर्फ अनवी ने भेजी थी सुनील को फ्रेंड रिक्वेस्ट, खुद को दिल्ली की रहने वाली बताया #CityStates #Crime #Ambala #Haryana #VaranasiLiveNews