Pakistan: सूचना युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की 'स्ट्राइक', इस वजह से एक और पाकिस्तानी चैनल पर लगा प्रतिंबध

भारत सरकार ने भारत विरोधी प्रोपेगेंडा फैलाने के आरोप में एक और पाकिस्तानी चैनल पर सख्त कार्रवाई की है। केंद्र ने एशिया वन नाम के पाकिस्तानी डिजिटल न्यूज चैनल को भारत में ब्लॉक कर दिया है। सरकार का कहना है कि यह चैनल भारत के खिलाफ झूठी और भ्रामक खबरें फैलाकर सूचना युद्ध को हवा दे रहा था। सरकारी सूत्रों के मुताबिक, हाल के दिनों में एशिया वन की एक रिपोर्ट का भारतीय विदेश मंत्रालय ने फैक्ट चेक कराया था।जांच में रिपोर्ट पूरी तरह भ्रामक पाई गई। चैनल पर भारत की छवि खराब करने का आरोप लगा। इसके बाद आईटी कानून के तहत इसे ब्लॉक किया गया। कब और क्यों लॉन्च हुआ था चैनल एशिया वन चैनल को मई 2025 में भारत-पाकिस्तान तनाव के बाद लॉन्च किया गया था। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया। इसके जवाब में पाकिस्तान ने सूचना युद्ध के तहत इस चैनल को खड़ा किया। चैनल खुद को ग्लोबल नेटवर्क बताकर अंतरराष्ट्रीय दर्शकों को निशाना बना रहा था। चैनल की रणनीति क्या थी विदेशी एंकर और हाई-प्रोफाइल प्रोडक्शन का इस्तेमाल। कतर के अल जजीरा और तुर्की के टीआरटी वर्ल्ड जैसी प्रस्तुति। जम्मू-कश्मीर, ऑपरेशन सिंदूर और सीमा पार आतंकवाद पर तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश करना। भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक, इसके पीछे पाकिस्तानी फौज और आईएसआई की भूमिका थी। क्या छिपाया जाता था एशिया वन पर पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर हमले हो या बलूचिस्तान में मानवाधिकार उल्लंघन। इन सभी बातों को इस चैनल पर छिपाया जाता था। पाकिस्तानी सेना के खिलाफ खबरें भी इस पर नहीं चलाई जाती। कुल मिलाकर ये कहा जा सकता है कि जो खबरें पाकिस्तान के हिसाब से ठीक नहीं होती। उन्हें, एशिया वन यानी इस चैनल पर नहीं दिखाया जाता था। पहले भी हो चुकी हैं ऐसी कार्रवाइयां पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत ने एक दर्जन से ज्यादा पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल ब्लॉक किए। कई पाकिस्तानी पत्रकारों के सोशल मीडिया अकाउंट भी प्रतिबंधित हुए। ये सभी अब भी भारत में प्रतिबंधित हैं। अन्य वीडियो-

#IndiaNews #International #World #IndiaPakistan #FakeNews #DigitalStrike #Propaganda #AsiaOne #InformationWarfare #NationalSecurity #MediaBan #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 11, 2026, 04:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Pakistan: सूचना युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की 'स्ट्राइक', इस वजह से एक और पाकिस्तानी चैनल पर लगा प्रतिंबध #IndiaNews #International #World #IndiaPakistan #FakeNews #DigitalStrike #Propaganda #AsiaOne #InformationWarfare #NationalSecurity #MediaBan #VaranasiLiveNews