NCERT: पाकिस्तानी सेना समर्थित आतंकी हमले सामान्य संबंधों में डाल रहे हैं बाधा, एनसीईआरटी कक्षा 7 की नई किताब
India-Pakistan: एनसीईआरटी की कक्षा सात की सामाजिक विज्ञान की नई पुस्तक में भारत के पड़ोसियों पर एक अध्याय जोड़ा गया है, जिसमें कहा गया है कि पाकिस्तानी सेना समर्थित आतंकवादी हमलों ने भारत-पाक के सामान्य संबंधों में बाधा डाली है। पुस्तक में यह भी रेखांकित किया गया है कि व्यापार और बातचीत के माध्यम से विवादों को सुलझाने के लिए चीन के साथ प्रयास चल रहे हैं। 31 पृष्ठों का यह अध्याय, "भारत और उसके पड़ोसी", पड़ोस की अवधारणा को जमीनी सीमाओं से आगे समुद्री साझेदारों तक विस्तारित करता है। इसमें कहा गया है कि यह पुस्तक इस व्यापक दृष्टिकोण का उपयोग "दक्षिण एशिया में भारत के केंद्रीय और रणनीतिक स्थान को दर्शाने के लिए" करती है।
#Education #National #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 09, 2025, 09:50 IST
NCERT: पाकिस्तानी सेना समर्थित आतंकी हमले सामान्य संबंधों में डाल रहे हैं बाधा, एनसीईआरटी कक्षा 7 की नई किताब #Education #National #VaranasiLiveNews
