Pahalgam Attack: चारों तरफ थीं लाशें ही लाशें; किसी का चेहरा...किसी के हाथ खून से सने; जुबां पर बस एक ही बात
मिनी स्विटजरलैंड कहलाने वाली बायसरन घाटी मंगलवार सुबह से दोपहर होने तक पर्यटकों की खिलखिलाहटों से गुलजार थी। अचानक से खिलखिलाहट चीत्कार में बदल गई। कायर आतंकी आए और अंधाधुंध गोलियां बरसाकर चले गए। पीछे रह गए गम और दर्द के निशां। भय से कुछ वक्त खामोश हुई बायसरन घाटी अचानक से चारों तरफ से आ रही रोने की आवाज और बचा लेने की गुहार लगाती चीखों से गूंजने लगी। जिसे जहां और जिस तरह राह दिखी भागने लगा। किसी के चेहरे पर खून के छीटें थे, किसी की गर्दन से खून रिस रहा था, किसी के हाथ खून से सने थे।
#CityStates #Jammu #PahalgamTerrorAttack #PahalgamTerroristAttack #TerroristAttack #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 22, 2025, 21:56 IST
Pahalgam Attack: चारों तरफ थीं लाशें ही लाशें; किसी का चेहरा...किसी के हाथ खून से सने; जुबां पर बस एक ही बात #CityStates #Jammu #PahalgamTerrorAttack #PahalgamTerroristAttack #TerroristAttack #VaranasiLiveNews
