PAFF आतंकी संगठन घोषित: जैश-ए -मोहम्मद से जुड़ा था, जानिए प्रतिबंधित आतंकी संगठनों में कितने नाम शामिल?

केंद्र सरकार ने जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े पीपल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट (PAFF) और इससे जुड़े सभी समूहों को आतंकी संगठन घोषित कर दिया है। गृह मंत्रालय ने गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम 1967 के तहत यह कार्रवाई की है। PAFF ने पिछले साल जम्मू-कश्मीर के राजौरी में एक सैन्य शिविर पर हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली थी। इस हमले में चार सैनिक शहीद हुए थे। सुरक्षाबलों ने भी दो आतंकवादियों को मार गिराया था। इससे पहले गृह मंत्रालय ने गुरुवार को लश्कर से जुड़े संगठन TRF पर भी बैन लगाया था। यह संगठन जम्मू-कश्मीर में कई टारगेट किलिंग में शामिल रहा है। TRF और PAFF इकलौते ऐसे संगठन नहीं हैं, जिन्हें आतंकी समूह माना गया है। इसके पहले 42 समूहों को आतंकी संगठन की सूची में शामिल किया जा चुका है। आइये जानतें हैं सबके बारे में

#IndiaNews #National #Paff #Trf #TerroristOrganization #Jaish-e-mohammed #TerroristOrganizationsInIndia #TerroristOrganizationsInJammuKashmir #Bjp #HomeMinistry #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 07, 2023, 17:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




PAFF आतंकी संगठन घोषित: जैश-ए -मोहम्मद से जुड़ा था, जानिए प्रतिबंधित आतंकी संगठनों में कितने नाम शामिल? #IndiaNews #National #Paff #Trf #TerroristOrganization #Jaish-e-mohammed #TerroristOrganizationsInIndia #TerroristOrganizationsInJammuKashmir #Bjp #HomeMinistry #VaranasiLiveNews