Hisar News: सड़कों पर सरपट दौड़ रहे ओवरलोड वाहन, हादसे की संभावना

हिसार। जिले की सड़कों पर बेरोकटोक ओवरलोड वाहन दौड़ रहे हैं। इनके कारण हर समय हादसे की संभावना बनी रहती है। संबंधित विभाग भी ओवरलोडेड वाहनों पर लगाम नहीं कस पा रहा है। अमर उजाला संवाददाता ने अपने अभियान सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा अभियान के तहत नेशनल हाईवे 52 का जायजा लिया। इस दौरान नेशनल हाईवे पर ओवरलोडेड वाहन दौड़ते नजर आए। उन वाहनों को देखकर ऐसा नहीं लगा कि इन वाहन चालकों को कार्रवाई का किसी तरह का खौफ है। इसके अलावा संवाददाता ने शहर के व्यस्त मार्गों में से एक साउथ बाईपास का भी निरीक्षण किया। यहां भी ठीक नेशनल हाईवे जैसे ही हालात मिले। -------------धुंध के मौसम में हादसे की ज्यादा संभावनाओवरलोड वाहनों के कारण सड़कों पर हादसे की संभावना अधिक रहती है। अब कोहरा भी पड़ने लगा है। इस मौसम में ज्यादा हादसे होते हैं। ऐसे में ओवरलोडेड वाहन लोगों के लिए जानलेवा भी साबित हो सकते हैं। -------------------वर्जनसमय-समय पर ओवरलोडेड वाहनों के लिए चालान किए जाते हैं। इन पर भारी जुर्माना भी लगाया जाता है। अगर कहीं से शिकायत आती है तो उस पर संज्ञान लिया जाता है। सतीश, टीएसआई, आरटीए कार्यालय

#OverloadedVehiclesSpeedingOnTheRoads #RiskOfAccidents #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 15, 2025, 01:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hisar News: सड़कों पर सरपट दौड़ रहे ओवरलोड वाहन, हादसे की संभावना #OverloadedVehiclesSpeedingOnTheRoads #RiskOfAccidents #VaranasiLiveNews