Kerala: लिटिल काइट्स कैंप में 14800 से ज्यादा छात्रों ने बनाए मौसम मॉडल, 225 केंद्रों पर हो रहा आयोजन
Kerala: केरल में चल रहे लिटिल काइट्स (Little KITEs) कैंप के तहत राज्य के 14,804 स्कूली छात्र अपने खुद के काम करने वाले मौसम मॉडल तैयार कर रहे हैं। ये कैंप केरल सरकार के सामान्य शिक्षा विभाग की तकनीकी इकाई केआईटीई (Kerala Infrastructure and Technology for Education) द्वारा आयोजित किए जा रहे हैं। लिटिल काइट्स को भारत का सबसे बड़ा छात्र सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी (ICT) नेटवर्क माना जाता है, जिसके राज्यभर में 2 लाख से अधिक सदस्य हैं। मौजूदा उप-जिला स्तर के कैंपों में भाग लेने वाले छात्रों का चयन स्कूल स्तर पर आयोजित प्रारंभिक कैंपों के बाद किया गया है।
#Education #National #Kerala #LittleKites #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 27, 2025, 18:50 IST
Kerala: लिटिल काइट्स कैंप में 14800 से ज्यादा छात्रों ने बनाए मौसम मॉडल, 225 केंद्रों पर हो रहा आयोजन #Education #National #Kerala #LittleKites #VaranasiLiveNews
