Odisha Jobs: ओडिशा में 14 हजार से अधिक पदों पर नौकरियों के मौके; 55,780 करोड़ से अधिक राशि का निवेश
Odisha Employment Opportunities: ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी ने कल 43वीं एचएलसीए (High Level Clearance Authority) बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में राज्य में कुल 7 परियोजनाओं को औद्योगिक निवेश के लिए मंजूरी दी गई, जिनकी कुल राशि 55,783 करोड़ रुपये है। उन्होंने कहा, "इन निवेश मंजूरियों के माध्यम से हम राज्य को मजबूत, आत्मनिर्भर बनाने और 2036 तक समृद्ध ओडिशा के लिए तैयार करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।"
#Jobs #National #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 09, 2026, 12:48 IST
Odisha Jobs: ओडिशा में 14 हजार से अधिक पदों पर नौकरियों के मौके; 55,780 करोड़ से अधिक राशि का निवेश #Jobs #National #VaranasiLiveNews
