Maharajganj News: 'युवा समूह' ने 100 से अधिक युवाओं को किया गया सम्मनित, जानिए कैसे बनाई अपनी पहचान

रूपनदेही जिले के भैरहवा में लुम्बनी प्रदेश के युवाओं को नेपाल रूपनदेही युवा समूह द्वारा नेपाल हीरोज पब्जिक अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर लोगों ने युवा समूह की जमकर सराहना की। भैरहवा के होटल में आयोजित नेपाल रुपनदेही युवा हीरोज अवार्ड कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के 100 से अधिक युवाओं को स्मृतिचिन्द देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि आनन्द गुप्ता ने कहा कि हमारे देश के युवा विदेश में जा रहे है। देश मे पर्याप्त अवसर है। इस अवसर के बीच हमारे बीच ऐसे कई युवा है जो देश समाज और जिले का नाम रोशन कर रहे है। इसके साथ ही कुछ ऐसे युवा है जो इसी जिले में उद्योग ,गृह उधोग लगा कर बहुत लोगों को रोजगार के अवसर दिए है। जिले के बहुत ऐसे युवा है जो राजनीति, खेल और संगीत के माध्यम से ख्याति पाई है। संचालक विशाल गुप्ता ने कहा कि समूह का उद्देश्य ऐसे युवाओं को सामने लाना है जो समाज और देश के लिए बहुत कुछ कर रहे हैं। प्रमुख अतिथि पालिका अध्यक्ष सुरेन्द्र पौडेल ने कहा कि 10 वर्ष बाद आज एक मुकाम हासिल करने में कामयाबी पाई है। आज देश को युवाओं की जरूरत है। जन्मभूमि, कर्म भूमि यही है। देश को आगे बढ़ने में युवा अधिक भूमिका निभा सकते है। कृषि भी एक अच्छा अवसर है। इस मौके सन्दीप मौर्या, मेयर विद्या प्रसाद यादव, विकास रायमाझी मौजूद रहे।

#CityStates #Maharajganj #MaharajganjNewsInHindi #YouthGroupInRupandehi #MaharajganjNepal #LatestNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2025, 17:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Maharajganj News: 'युवा समूह' ने 100 से अधिक युवाओं को किया गया सम्मनित, जानिए कैसे बनाई अपनी पहचान #CityStates #Maharajganj #MaharajganjNewsInHindi #YouthGroupInRupandehi #MaharajganjNepal #LatestNews #VaranasiLiveNews