Karnataka Politics: 'उनकी लाचारी सचमुच दयनीय', भाजपा नेता आर अशोक ने सिद्धारमैया को कहा- निवर्तमान मुख्यमंत्री

कर्नाटक में भाजपा के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में विपक्ष के नेता आर. अशोक ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पर तीखा हमला किया है। उन्होंने कहा कि बारिश और बाढ़ से जूझ रहे किसानों की पूरी तरह अनदेखी कर रही कांग्रेस सरकार किसानों के साथ अन्याय कर रही है। अशोक ने मुख्यमंत्री को तंज कसते हुए उन्हें 'निवर्तमान मुख्यमंत्री' कहा और उनकी बेबसी को 'दयनीय' बताया। यह भी पढ़ें - पीएम मोदी बोले: निर्यात को बढ़ावा देने के फैसले से बढ़ेगी प्रतिस्पर्धा, आत्मनिर्भर भारत के सपने को मिलेगा बल कांग्रेस सरकार में नेतृत्व परिवर्तन की चर्चा तेज यह बयान उस समय आया है जब राज्य में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के आधे रास्ते तक पहुंचने पर नेतृत्व परिवर्तन की चर्चा तेज है। इस राजनीतिक हलचल को कुछ लोग 'नवंबर क्रांति' भी कह रहे हैं। आर. अशोक ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट कर कहा, 'कांग्रेस सरकार सत्ता परिवर्तन, मंत्रिमंडल विस्तार और आरएसएस प्रतिबंध जैसे मुद्दों में उलझी हुई है। लेकिन किसानों की चिंता करने का किसी को समय नहीं है।' भाजपा नेता ने पूछा- सरकार का वादा कहां गया उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बाढ़ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण लापरवाही से किया और किसानों को 30 दिनों में राहत देने का वादा किया था, लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ। भाजपा नेता ने सवाल उठाया, 'सरकार का वादा कहां गया जो आपने किसानों से कहा था, वो राहत अब तक क्यों नहीं पहुंची' यह भी पढ़ें - Tamil Nadu: राजभवन गेट के बाहर पेट्रोल हमले के आरोपी को NIA अदालत ने सुनाई सजा, 10 साल की सख्त जेल और जुर्माना सिद्धारमैया की हालत वाकई दयनीय है- आर अशोक अशोक ने आगे कहा, 'सिद्धारमैया की हालत वाकई दयनीय है। एक ओर राहुल गांधी उनसे मिलने तक का समय नहीं दे रहे हैं, और दूसरी ओर बंगलूरू में सड़कों के गड्ढे भरने की कई डेडलाइन देने के बाद भी अफसरों पर कोई असर नहीं। जब खुद मुख्यमंत्री की बात नहीं सुनी जा रही, तो किसानों को राहत कौन देगा' अशोक ने यह भी कहा कि सरकार को बाढ़ राहत, गन्ना और ज्वार किसानों को अतिरिक्त समर्थन मूल्य, और किसानों की आर्थिक मदद पर तुरंत कदम उठाने चाहिए।

#IndiaNews #National #Karnataka #CmSiddaramaiah #Helplessness #RAshoka #Bjp #CongressGovt #OutgoingCm #IgnoringFarmers #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 13, 2025, 14:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Karnataka Politics: 'उनकी लाचारी सचमुच दयनीय', भाजपा नेता आर अशोक ने सिद्धारमैया को कहा- निवर्तमान मुख्यमंत्री #IndiaNews #National #Karnataka #CmSiddaramaiah #Helplessness #RAshoka #Bjp #CongressGovt #OutgoingCm #IgnoringFarmers #VaranasiLiveNews