सैनिकों के अदम्य साहस से सुरक्षित है हमारी स्वतंत्रता : दत्त
- उच्च न्यायालय नैनीताल के निर्देशों के क्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने आयोजित किया कार्यक्रम- वीर परिवार सहायता योजना की जानकारी देकर न्यायिक अधिकारियों ने सैनिक परिवारों को किया सम्मानितहरिद्वार। जनपद एवं सत्र न्यायाधीश नरेंद्र दत्त ने कहा कि अगर हमारी स्वतंत्रता सुरक्षित है तो वह देश के वीर जवानों के अदम्य साहस और उनकी वीरता के कारण। उन्होंने बृहस्पतिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष के तौर पर न केवल सैनिकों के योगदान बलिदान को सराहा, बल्कि सैनिक परिवारों को सम्मानित किया। सेना दिवस के अवसर प्राधिकरण ने राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के थीम सॉन्ग एक मुठ्ठी आसमान से के गान के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। इसमें सैनिक परिवारों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से संचालित योजनाओं के बारे में बताया गया। वहीं, पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को वीर परिवार सहायता योजना 2025 के बारे में जानकारी दी गई। जनपद एवं सत्र न्यायाधीश नरेंद्र दत्त ने कहा कि हम अपने घरों में इसलिए चैन से सो पाते हैं क्योंकि सरहद पर हमारे सैनिक हमारी सुरक्षा के लिए तैनात और समर्पित हैं। उन्होंने कहा कि आज उन सभी सैनिकों को याद करने का नमन करने का दिवस है। वहीं, प्राधिकरण की सचिव व सिविल जज सिमरनजीत कौर ने कहा कि सैनिकों के लिए विधिक सहायता के लिए सेवाएं दी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिकों की समस्याओं का समाधान भी निकाला गया। साथ ही विधिक सेवाओं को अधिकार के साथ लाभ लेने के लिए सभी को प्रेरित किया। जिला जज ने पूर्व सैनिकों के परिवार से आए बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की सराहना की। उन्होंने प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। इस दौरान मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रट संदीप कुमार, संगीता भारद्वाज आदि मौजूद रहे।
#OurFreedomIsProtectedByTheCourageOfOurSoldiers #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 15, 2026, 19:38 IST
सैनिकों के अदम्य साहस से सुरक्षित है हमारी स्वतंत्रता : दत्त #OurFreedomIsProtectedByTheCourageOfOurSoldiers #VaranasiLiveNews
